Waaree Energies का एक और कमाल, 10,00,00,00,00,000 हुआ मार्केट कैप
बुधवार, 6 नवंबर को वारी एनर्जीज के शेयरों में 7.6 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. बढ़त के बाद कंपनी के शेयर बीएसई पर 3,740.75 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इसी के साथ वारी एनर्जीज का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.
पिछले कुछ दिनों से Waaree Energies का नाम सुर्खियों में लगातार बना रहा है. कंपनी का इनिशियल पब्लिक ओपनिंग (आईपीओ) जब से खुला है तभी से वारी एनर्जीज नए-नए रिकॉर्ड बनाते हुए दिख रही है. बुधवार, 6 नवंबर को वारी एनर्जीज के शेयरों में 7.6 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. बढ़त के बाद कंपनी के शेयर बीएसई पर 3,740.75 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. इसी के साथ वारी एनर्जीज का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.
कैसा रहा Waaree Energies का मार्केट?
बता दें कि Waaree Energies का आईपीओ प्राइमरी मार्केट में 21 अक्टूबर को बोली के लिए खुला था. वहीं सेकंडरी मार्केट में इसकी लिस्टिंग 28 अक्टूबर को हुई थी. वारी एनर्जीज का इश्यू प्राइस 1503 रुपये तय किया गया था, 69.7 फीसदी के प्रीमियम के साथ कंपनी के शेयर 8 अक्टूबर को बीएसई पर 2,550 रुपये पर लिस्ट हुए थे. वहीं एनएसई पर वारी एनर्जीज के शेयरों की लिस्टिंग अपने प्राइस बैंड से 66.33 फीसदी ज्यादा पर हुई थी. बता दें कि लिस्टिंग के बाद से ही कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया.
कितना मिला था सब्सक्रिप्शन?
वारी एनर्जीज का आईपीओ खुलने के बाद कंपनी को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. कंपनी को 79.44 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसमें रिटेल निवेशकों की ओर से कंपनी के आईपीओ को 11.27 गुना सब्सक्राइब किया गया, 5.45 गुना सब्सक्रिप्शन संस्थागत निवेशकों की ओर से मिला और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से कंपनी को 65.25 गुना सब्सक्राइब किया गया.
ये भी पढ़ें- Waaree Energies: कौन है वारी एनर्जीज का मालिक, जिसने ₹5000 के उधार से बना दी 11,000 करोड़ की कंपनी
वारी एनर्जीज का प्राइस बैंड
वारी एनर्जीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 1,427 से 1,503 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए 50 फीसदी की हिस्सेदारी थी वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी शेयर रिजर्व रखे गए थे.