Waaree Energies का मास्टरस्ट्रोक! बनी देश की सबसे बड़ी सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग गीगाफैक्ट्री; शेयरों पर रखें नजर
शेयर मार्केट में ऐसे कई कंपनियां हैं जो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्हीं में से एक नाम वारी एनर्जीज है. कंपनी का जब से IPO आया है, उसके बाद से ही वह खबरों में बनी रहती है. अब कंपनी ने एक नया अपडेट दिया है.

Waaree Energies inaugurates solar cell unit: वारी एनर्जीज अपने कंपनी का विस्तार करते हुए एक नया अपडेट दिया है. कंपनी ने शनिवार, 29 मार्च को बताया कि उसने गुजरात के चिखली में भारत की सबसे बड़ी सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग गीगाफैक्ट्री का उद्घाटन किया है. यह 150 एकड़ में फैली हुई है और इसका बिल्ट-अप एरिया 101 एकड़ है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि देश की लीडिंग क्लीन एनर्जी ट्रांजैक्शन कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड ने गुजरात के चिखली में अपनी एवांस्ड 5.4 गीगावाट सोलर सेल गीगाफैक्ट्री फैसिलिटी का उद्घाटन किया है.
पैदा होंगी हजारों नौकरियां
न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्टर प्रहलाद जोशी ने कहा, स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग के लिए वारी एनर्जीज की प्रतिबद्धता भारत को क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजी के लिए ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करने के नेशनल विजन के साथ पूरी तरह मेल खाती है. कंपनी ने कहा कि इस नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से हजारों नई नौकरियां भी पैदा होंगी. कंपनी के अनुसार, नई यूनिट से 9,500 डायरेक्ट जॉब्स और तकरीबन 30,000 इनडायरेक्ट नौकरियों के अवसर पैदा होंगे. कंपनी के चेयरमैन और एमडी हितेश दोषी ने कहा कि इस प्लांट में बनने वाला हर सोलर सेल देश की उम्मीदों का डीएनए रखता है.
क्या है कंपनी के शेयरों का हाल?
इस महीने के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार, 28 मार्च को वारी एनर्जीज के शेयर लाल रंग के साथ बंद हुए. NSE पर कंपनी के शेयर 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 2,404.65 रुपये पर बंद हुआ. यानी एक दिन में कंपनी के निवेशकों को प्रति शेयर 31.20 रुपये का नुकसान हुआ. वहीं सप्ताह भर का ग्राफ देखें तो कंपनी ने इस दौरान 0.42 फीसदी का नुकसान किया है. हालांकि महीने के ग्राफ में तस्वीर 3.83 फीसदी की बढ़त के साथ हरा बना हुआ है.
कंपनी के उद्घाटन समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल, न्यू एंड रिन्यूएबल मिनिस्टर प्रहलाद जोशी, जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के साथ कई हस्तियां उपस्थित थी. इस दौरान कंपनी ने कहा, वारी एनर्जीज भारत की ग्रीन एनर्जी मार्केट में अच्छी स्थिति बना रही है.
Latest Stories

ट्रंप के टैरिफ से सहमा अमेरिकी बाजार! Nasdaq सहित दूसरे इंडेक्स हुए लाल, भारतीय मार्केट को कितना खतरा?

Citi Research की रिपोर्ट, तहलका मचाएगा Vodafone-Idea का शेयर; 12 रुपये तक जा सकता है भाव

Solar Stock Gensol Engineering पर क्यों लगा “ग्रहण”? क्या है BluSmart से कनेक्शन?
