Waaree Energies: रॉकेट बना सोलर कंपनी का ये शेयर, 11 दिन में 110% से ज्यादा उछाल, बनाया नया रिकॉर्ड
वारी एनर्जीज का शेयर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को यह BSE में 5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 3179.60 रुपये पर पहुंच गए. इसी के साथ इसने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया, ऐसे में निवेशकों की चांदी हो गई है.
सोलर कंपनी वारी एनर्जीज के शेयर लिस्टिंग के बाद से थमने का नाम नहीं ले रहें. शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है. 5 नवंबर को भी इसके शेयर गोली की रफ्तार से भागते हुए नजर आएं. मंगलवार को यह BSE में 5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 3179.60 रुपये पर पहुंच गए. इसी के साथ कंपनी के शेयर ने अपना 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है. कंपनी के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी हुई है, यह बढ़कर 90000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.
11 दिन में लगाई जबरदस्त छलांग
वारी एनर्जीज का आईपीओ 21 अक्टूबर को बोली के लिए खुला था, जबकि इसकी लिस्टिंग 28 अक्टूबर को हुई थी. कंपनी ने इश्यू प्राइस 1503 रुपये तय किया था. NSE पर लिस्टिंग के वक्त वारी एनर्जीज के शेयरों की लिस्टिंग अपने प्राइस बैंड से 66.33 प्रतिशत ज़्यादा पर हुई थी. उस वक्त शेयर के प्राइस 2,500 रुपये थे. वहीं दूसरी ओर BSE पर इस शेयर ने 2,550 रुपये पर शुरुआत की, जो प्राइस बैंड से 69.66 प्रतिशत ज़्यादा था. लिस्टिंग के बाद इन 11 दिनों में 11 दिन में वारी एनर्जीज के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. यह करीब 110 फीसदी उछल गए.
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
बिडिंग के दौरान वारी एनर्जीज के आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इसे 79.44 गुना सब्सक्राइब किया गया था. आईपीओ को रिटेल इनवेस्टर्स ने 11.27 गुना, संस्थागत निवेशकों ने 5.45 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने 65.25 गुना सब्सक्राइब किया था. आईपीओ को सबसे ज्यादा क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 215.03 गुना सब्सक्राइब किया था.
कितनी थी हिस्सेदारी?
वारी एनर्जीज आईपीओ का प्राइस बैंड 1,427 से 1,503 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इस आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 50% हिस्सेदारी थी, वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% और खुदरा निवेशकों के लिए 35% शेयर रिजर्व रखे गए थे. जबकि कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से में अधिकतम 650 मिलियन इक्विटी शेयर शामिल थे.