Waaree Energies को क्या हुआ, किसकी लग गई नजर, 3 दिन 22% लुढ़का

Waaree Energies: वारी एनर्जीज के शेयर की हालत पतली होती जा रही है, जबकि इसकी लिस्टिंग वाकई जोरदार थी. लेकिन ये सब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वजह से हो रहा है? ट्रंप ने ऐसा क्या किया, आइए जानते हैं...

Waaree Energies के शेयर में दिखी बढ़त Image Credit: Waaree Renewable tech

वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयर लिस्ट होने के बाद से ही लगातार नई ऊंचाई छूते नजर आए. इसने निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन भी दिया था. हालांकि, अब ये शेयर लाल निशान में आ गया है. पिछले चार दिनों के ट्रेडिंग सेशन में वारी एनर्जीज के शेयर में लगभग 22% की गिरावट आई है. इस गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियां हैं. इस मामले में क्या कुछ हुआ वो आपको बताते हैं.

दरअसल अमेरिका को होने वाले एक्सपोर्ट में आने वाली कमी का डर वारी एनर्जीज के शेयर में गिरावट का कारण हो सकता है. वहीं वारी एनर्जीज अमेरिकी एक्सपोर्ट पर निर्भर हैं इसलिए इसके प्रभावित होने की ज्यादा संभावना है.

कंपनी के मार्केट कैप में गिरावट

वारी एनर्जीज के शेयर्स की कीमतों में गिरावट के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी गिरकर 84,606 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले हफ्ते 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था.

ऐसा क्या कह दिया डोनाल्ड ट्रंप ने?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पहली स्पीच में ही रिन्युवेबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को रोकने का वादा कर दिया. पहले भी ट्रंप ने सोलर एनर्जी के खिलाफ बयान दिए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि सोलर पैनल्स को बहुत बड़ी जगह की जरूरत होती है. हालांकि, इस बयान से सोलर एनर्जी इंडस्ट्री असहमत है.

कुल मिलाकर बात यह है कि अगर अमेरिका प्रोजेक्ट्स को रोक देगा तो वारी जैसी कंपनियों को बड़ा बिजनेस कैसे मिलेगा, क्योंकि वारी अमेरिका को काफी एक्सोपर्ट करती है.

यही नहीं ट्रंप के सत्ता में आने पर पर्यावरण से जुड़े नियमों में बदलाव हो सकते हैं. इसके तहत अमेरिका फॉसिल फ्यूल पर ज्यादा निर्भर रहना चाहेगा बजाय रिन्युवेबल एनर्जी के, और इससे रिन्युवेबल एनर्जी से जुड़े प्रोजेक्ट्स को मिलने वाले फंड में कटौती हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Waaree Energies: कौन है वारी एनर्जीज का मालिक, जिसने ₹5000 के उधार से बना दी 11,000 करोड़ की कंपनी

वारी एनर्जीज के शेयर पर गिरावट का असर

दरअसल 6 नवंबर को वारी का शेयर 3632.10 रुपये पर बंद हुआ था और यह 2820.35 पर आ गया है, इस हिसाब से इसमें 22.35% की गिरावट आई है. वहीं वारी एनर्जीज का शेयर आज 10% गिरकर 2,820.35 रुपये पर पहुंच गया. पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में कंपनी के शेयर लगभग 19% तक गिर गए.

कैसी है वारी एनर्जीज की स्थिति?

वारी एनर्जीज के शेयर हाल ही में 28 अक्टूबर को NSE पर 2,500 रुपये पर लिस्ट हुए थे, जो कि 1,503 रुपये के इश्यू प्राइस से 66.3% ज्यादा था. वारी एनर्जीज भारत में 5 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स ऑपरेट करती है, जो गुजरात के सूरत, तुम्ब, नांदिग्राम, चिकली और नोएडा (उत्तर प्रदेश) में हैं.

डिसक्लेमर: मनी9लाइव पर निवेश संबंधी सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इंवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला लेते हैं तो कृपया किसी फाइनेंशियल एडवाइसर की सलाह जरूर लें.