दमदार लिस्टिंग के बाद शेयर मचा रहा तहलका, IPO प्राइस से अब तक 112 फीसदी बढ़ा, अब मिला नया ऑर्डर
ऑर्डर मिलने के बाद Waaree Energies के शेयरों में तूफानी तेजी गई थी. यह तेजी कंपनी द्वारा सोलर मॉड्यूल की 1 गीगावॉट (GW) आपूर्ति के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद आई है. आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.
Waaree Energies के शेयरों में बीते कारोबारी दिवस, 10 दिसंबर को 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. शेयर बीते एक हफ्ते में 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. IPO प्राइस से अब तक यह शेयर 112 फीसदी बढ़ चुका है. आइए आपको इसके तेजी के पीछे की वजह बताते हैं.
तेजी के पीछे की वजह?
दरअसल, ऑर्डर मिलने के बाद Waaree Energies के शेयरों में कल तूफानी तेजी देखी गई थी. यह तेजी कंपनी द्वारा सोलर मॉड्यूल की 1 गीगावॉट (GW) आपूर्ति के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद आई है. यह शेयर का लगातार पांचवां दिन है जब इसमें बढ़त देखी जा रही है. यह नया ऑर्डर भारत की एक मुख्य रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने दिया है. हालांकि, कंपनी ने इस ऑर्डर की कुल कीमत का खुलासा नहीं किया है.
Q2 FY25 वित्तीय प्रदर्शन
Waaree Energies ने FY25 की दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 14.77 फीसदी बढ़कर 361.65 करोड़ हो गया, जो Q2 FY24 में 315.09 करोड़ रुपये था. ऑपरेटिंग इनकम भी 1.04 फीसदी बढ़कर 3,574.38 करोड़ रुपये पहुंच गई है.
इसे भी पढ़ें- Vishal Mega Mart IPO : खुलने से पहले GMP में आई गिरावट, निवेश करने से पहले जान लें नफा-नुकसान
Waaree Energies के शेयरों का प्रदर्शन
Waaree Energies के शेयरों ने बीते एक हफ्ते में 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. शेयर कल बाजार बंद होने तक 3.134 रुपये था. Waaree Energies ने 28 अक्टूबर को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की थी. यह शेयर 1,503 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 66.3 फीसदी दमदार प्रीमियम पर 2,500 रुपये पर लिस्ट हुआ था. IPO प्राइस से अब तक यह शेयर 112 फीसदी बढ़ चुका है. Waaree Energies के 4,321 करोड़ रुपये के IPO को जबरदस्त मांग मिली थी. यह ऑफर 76.34 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. निवेशकों ने 2.1 करोड़ शेयरों के मुकाबले 160.91 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई थी. यह अभी भी अपने नवंबर 2024 के ऑल टाइम हाई 3,740.75 से लगभग 15 फीसदी नीचे है.
कंपनी का कामकाज
Waaree Energies सोलर पैनल की सबसे बड़ी कंपनियों में एक है. मल्टीक्रिस्टलाइन सेल टेक्नोलॉजी, मोनोक्रिस्टलाइन सेल टेक्नोलॉजी और टनल ऑक्साइड पैसिवेटेड कॉन्टैक्ट जैसी आधुनिक तकनीक से कंपनी हाई एफिशिएंसी सोलर पैनल व मॉड्यूल बनाती है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.