Waaree Energies: केयर रेटिंग्स ने अपग्रेड किया लॉन्ग टर्म आउटलुक, क्या फिर धमाल मचाएगा शेयर?
Waaree Energies जब से बाजार में लिस्ट हुआ है, लगातार ट्रेंड में बना हुआ है. फिलहाल, 3,743 के 52 वीक हाई से 68 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा यह शेयर फिर से चर्चा में है. रेटिंग एजेंसी केयर ने बैंक फैसिलिटीज के मोर्चे पर कंपनी को स्टेबल रेटिंग दी है. जानते हैं कि इसका शेयर प्राइस पर क्या असर हो सकता है?
Waaree Energies Ltd का शेयर प्राइस पिछले पांच कारोबारी सत्र में 7 फीसदी तक बढ़ चुका है. रेटिंग एजेंसी CARE Ratings ने रिन्युएबल एनर्जी कंपनी के लिए लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटीज रेटिंग को अपग्रेड कर A Plus स्टेबल कैटेगरी में रखा है. BT की रिपोर्ट के मुताबिक केयर रेटिंग्स का कहना है कि सोलर पीवी सेल और मॉड्यूल बनानी वाली वारी एनर्जीज की बैंक सुविधाओं पर रेटिंग में किया गया सुधार, उसके व्यवसाय और वित्तीय प्रदर्शन दोनों में उल्लेखनीय सुधार को दर्शाता है.
क्यों अपग्रेड हुई रेटिंग?
केयर की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की रेटिंग में सुधार इसके हाई कैपेसिटी यूटिलाइजेशन, डोमेस्टिंग सोलर सेल और मॉड्यूल निर्माताओं के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण, ऑपरेशनल इनकम में निरंतर वृद्धि, प्रॉफिटेबिलिटी मार्जिन में स्थिरता और बेहतर कैपिटल स्ट्रक्चर को देखते हुए किया गया है. मौजूदा वित्त वर्ष यानी FY25 में वारी एनर्जीज ने 17.2 फीसदी के ऑपरेशनल मार्जिन के साथ 10,441 करोड़ रुपये की ऑपरेशनल इनकम दर्ज की है. इससे पहले पिछले वित्त वर्ष में 14.2 फीसदी मार्जिन के साथ 11,446 करोड़ रुपये की ऑपरेशनल इनकम जेनरेट की थी.
Waaree Energies IPO भी पॉजिटिव फैक्टर
केयर रेटिंग्स ने रिपोर्ट में कहा है वारी एनर्जीज का IPO भी इसकी रेटिंग में सुधार के लिए एक पॉजिटिव फैक्टर रहा है. कंपनी ने आईपीओ के जरिये 3,600 करोड़ रुपये जुटाए. इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ने बताया कि वारी एनर्जीज ने गुजरात के चिखली में 5.4 गीगावाट सेल मैन्युफैक्चरिंग लाइन तैयार की है. इसके साथ ही यहां 1.4 गीगावाट का कमर्शियल प्रोडक्शन भी फरवरी 2025 में शुरू हो गया है.
क्या फिर धमाल मचाएगा शेयर?
Trendlyne के स्टॉक एनालिसिस के मुताबिक PE रेश्यो के लिहाज से वारी एनर्जीज का शेयर फिलहाल बायिंग जोन में है. SWOT एनालिसिस के मुताबिक 18 फैक्टर स्टॉक के फेवर में हैं. जबकि, 6 फैक्टर चेतावनी स्तर पर हैं. मोटे तौर पर स्टॉक बायिंग जोन में बना हुआ है. फिलहाल, किसी ब्रोकरेज हाउस या एनालिस्ट ने इस शेयर को कवर नहीं किया है. हालांकि, टेक्निकल चार्ट्स भी इसके बायिंग जोन में होने का संकेत दे रही हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.