कंपनी ने लिया एक फैसला और उछल गया Waaree Energies का स्टॉक, जानें कितनी आई तेजी
वारी एनर्जीज ने अपनी हालिया घोषणा से मार्केट में हलचल मचा दी है. एक बड़े निवेश के जरिए कंपनी ने ऊर्जा क्षेत्र में विकास करने की तैयारी कर ली है. कंपनी के फैसले का असर उसके शेयर पर देखने को मिला.
सोमवार को शेयर बाजार में वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयरों में रिकवरी देखी गई है. कंपनी के स्टॉक कारोबारी सत्र के दौरान 2 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए. शेयर में तेजी की वजह कंपनी का सोमवार को लिया गया एक अहम फैसला है. जिसके तहत वह करीब 751 करोड़ रुपये का फंड जुटाने जा रही है. इसके पहले वारी एनर्जीज के शेयरों ने अपनी लिस्टिंग के दौरान निवेशकों की जमकर कमाई कराई थी. हालांकि अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत ने कंपनी को जरूर झटका दिया था लेकिन अब एक बार फिर से रिकवरी शुरू हो गई है. तो आइए जानते हैं कि कंपनी 751 करोड़ रुपये की पूंजी से क्या नया करने वाली है..
बोर्ड के इस फैसले के बाद दिखी बढ़त
यह उछाल कंपनी के बोर्ड द्वारा 551 करोड़ रुपये के कैपिटल खर्च को मंजूरी देने के बाद देखा गया. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक सोमवार, 23 दिसंबर को हुई जिसमें इस कैपिटल खर्च को स्वीकृति दी गई. इसके साथ ही, बोर्ड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी वारी क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के तहत 300 मेगावॉट की इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण यूनिट स्थापित करने के लिए 200 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी.यह परियोजना नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) द्वारा जारी प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के तहत की जाएगी. यानी कुल मिलाकर कंपनी 751 करोड़ रुपये जुटाएगी.
यह भी पढ़ें: एक डील की खबर और उछल पड़े रिलायंस के शेयर, इस कंपनी में 45% हिस्सेदारी खरीदेगी कंपनी
खर्च के लिए लोन लेगी कंपनी
कंपनी ने बताया कि इस कैपिटल खर्च के लिए पैसे आंतरिक संसाधनों और लोन से इकट्ठा करेंगे. कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह कदम न केवल कंपनी की लॉन्गटर्म डेवलपमेंट स्ट्रैटजी का हिस्सा है बल्कि नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में इसकी मौजूदगी को और मजबूत करेगा.
वारी एनर्जीज का स्टॉक सोमवार को शेयर मार्केट पर 2,932 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. यह कंपनी के पिछले बंद भाव से लगभग 2.11 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है. शेयरों में तेजी से साफ है कि निवेशकों ने फंड जुटाने के फैसला का सपोर्ट किया है.
डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.