Waaree Energies का शेयर हुआ धड़ाम, 5% से ज्‍यादा लुढ़का, प्रॉफिट के बावजूद क्‍यों डरें निवेशक?

waaree energies के शेयर में मंगलवार को 5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली. लिस्टिंग के बाद से लगातार हाई पर चल रहे इस स्‍टॉक में ये डाउन फॉल क्‍यों आया, आइए जानते हैं.

waaree energies के शेयर में आई गिरावट Image Credit: freepik

सोलर पीवी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग कंपनी वारी एनर्जीज के शेयर मंगलवार को धड़ाम हो गए. एनएसई पर इसमें 5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली, जिससे इसके शेयर लुढ़ककर 2,916 रुपये पर आ गए. शेयरों में गिरावट इसके दूसरी तिमाही के रिजल्‍ट के बाद देखने को मिली. कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना 15% का इजाफा हुआ, इसके बावजूद शेयर में गिरावट आई. तो आखिर क्‍या वजह है कि कंपनी के मुनाफे के बावजूद निवेशक चिंता में हैं, आइए जानते हैं.

कितना हुआ मुनाफा?

वारी एनर्जीज ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के लिए कंपनी ने ₹361.65 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के ₹315.09 करोड़ से 14.78% ज्‍यादा है. हालांकि क्रमिक आधार पर, शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 25 की जून तिमाही के ₹394.14 करोड़ से कम रहा है. इसके अलावा वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्‍यू ₹3,537.30 करोड़ से बढ़कर ₹3,574.37 करोड़ हो गया है. हालांकि इसमें 1.05% की मामूली बढ़त देखने को मिली.

क्‍यों आई शेयरों में गिरावट?

वारी एनर्जीज की बाजार में लिस्टिंग धमाकेदार रही थी. लिस्टिंग के बाद से ही ये मजबूत स्थिति में था. निवेशक इसमें दिलचस्‍पी दिखा रहे थे. यही वजह है कि शेयर 70% प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए और एनएसई पर यह 3,743 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. मगर बाद में इसमें मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिससे तेजी कम हो गई. शुरुआती उत्साह के बाद, शेयर धड़ाम हो गया. कुछ एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि ट्रंप की जीत का नेगेटिव असर रिन्‍यूएबल एनर्जी सेक्‍टर पर पड़ा है, जिसके चलते भी वारी एनर्जीज के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: बोली से पहले NTPC Green Energy IPO ने इंवेस्‍टरों से जुटाए 3,960 करोड़, जानें GMP क्‍या दे रहा संकेत

क्‍या है कंपनी की योजना?

वारी एनर्जीज अपने ऑपरेशन्‍स में विविधता लाने और खुद को ग्‍लोबल लेवल पर बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक कदम उठा रही है. इसके लिए कंपनी संयुक्त राज्य अमेरिका में 3 गीगावाट मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट सुविधा स्थापित कर रही है. यह विस्तार कंपनी को सोलर पीवी बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करने और रिन्‍यूएबल एनर्जी सॉल्‍यूशन की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेगी.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.