Y2K जैसा बड़ा मौका! सौर ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन से चमकेगा Waaree Energy शेयर? ब्रोकरेज फर्म ने दिया ये Target Price
ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेशकों के लिए बड़ा मौका है. वारी एनर्जी के शेयरों पर निवेशकों की नजरें टिकी हुई हैं. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने इस स्टॉक को 'BUY' रेटिंग दी है. आखिर क्या है वजह और कितना मिल सकता है आपको रिटर्न, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Waaree Energy Target Price: ग्रीन एनर्जी की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रही वारी एनर्जी को लेकर निवेशकों के लिए अहम खबर है. ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने वारी एनर्जी के शेयरों को ‘BUY’ (खरीदने) की सलाह दी है और अगले 12 महीनों के लिए टारगेट प्राइस भी फिक्स किया है. यह फैसला कंपनी की बढ़ती उत्पादन क्षमता, ग्रीन हाइड्रोजन से लेकर बैटरियों तक विस्तार और सरकार की नई नीतियों के कारण लिया गया है. अगर आप भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह रिपोर्ट आपको सही फैसला लेने में मदद कर सकती है.
12 महीने में 2,805 रुपये का टारगेट प्राइस
Nuvama के मुताबिक, वारी एनर्जी अगले कुछ सालों में 30 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ और 54 फीसदी EBITDA ग्रोथ देने की क्षमता रखती है. कंपनी लगातार सोलर मॉड्यूल, सेल और नए वेफर प्लांट्स में निवेश कर रही है, जिससे इसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी 6GW तक बढ़ जाएगी. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी की बैकवर्ड इंटीग्रेशन रणनीति और सरकारी योजनाओं से उसे बड़ा फायदा मिलेगा.
क्या है कंपनी की ग्रोथ प्लानिंग?
वरी एनर्जी सिर्फ सोलर पैनल बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि अब यह ग्रीन हाइड्रोजन (G H₂), इलेक्ट्रोलाइजर, ली-आयन बैटरियों, इन्वर्टर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) जैसे सेक्टर्स में भी कदम रख रही है. यह रणनीति कंपनी को लॉन्ग टर्म ग्रोथ और कम जोखिम दोनों देने वाली है. इसके अलावा कंपनी अपने ग्रोथ के लिए ये प्लानिंग भी कर रही है:
- वारी एनर्जी की FY24-27 के दौरान EBITDA ग्रोथ 54% CAGR रहने का अनुमान है.
- सरकार की ALMM और DCR पॉलिसी के कारण कंपनी को प्रीमियम रेट मिल सकता है.
- FY27 तक कंपनी की EBITDA मार्जिन 23% तक पहुंचने की उम्मीद है.
- ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रोलाइजर और बैटरियों में एंट्री कंपनी को सस्टेनेबल ग्रोथ देगी.
नई ऊर्जा सेक्टर में Y2K जैसा बड़ा मौका!
Nuvama की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का ग्रीन एनर्जी सेक्टर अभी बिल्कुल उसी शुरुआती दौर में है, जैसे 90 के दशक में IT सेक्टर था. जैसे Y2K संकट के दौरान भारत की IT कंपनियों ने जबरदस्त ग्रोथ दी थी, वैसे ही भारत की सोलर इंडस्ट्री और ग्रीन हाइड्रोजन इंडस्ट्री आने वाले दशकों में तेज रफ्तार से बढ़ेगी.
वरी एनर्जी की मौजूदा FY25E EV/EBITDA वैल्यूएशन 24x है, जो ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए हाई मानी जा सकती है. लेकिन Nuvama का मानना है कि अगले कुछ सालों में EBITDA ग्रोथ और स्ट्रॉन्ग कैश फ्लो की वजह से यह FY27E तक 11x पर आ जाएगी, जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: 3 मजबूत स्टॉक्स, कोई कर्ज नहीं- PEG रेशियो 1 से कम; गिरते बाजार में अच्छा मौका
जोखिम भी हैं!
Nuvama ने निवेशकों को चेतावनी भी दी है कि ग्रीन एनर्जी इंडस्ट्री अभी नई है, इसलिए इसमें कुछ अप्रत्याशित जोखिम हो सकते हैं. जैसे –
- इंपोर्ट टैरिफ में बदलाव जो बाजार को प्रभावित कर सकता है.
- टेक्नोलॉजी अपग्रेड का जोखिम, जिससे कंपनियों को लगातार निवेश करना होगा.
- मार्केट में मॉड्यूल की अधिकता, जिससे कीमतें प्रभावित हो सकती हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अगले हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे ये फैक्टर्स, निवेशक रखें नजर

सरकार का बड़ा ऐलान! बैटरी एनर्जी स्टोरेज में 230 फीसदी का होगा विस्तार, इन स्टॉक्स को मिल सकती है रफ्तार

निवेशकों के लिए शुभ रहा बीता हफ्ता! 9 दिग्गज स्टॉक्स ने किया मालामाल, केवल एक ने डुबाएं 7570 करोड़
