Waaree Renewable: एक ऐलान से गोली की तरह भागे शेयर, 14 फीसदी उछला, निवेशक मालामाल
waaree renewable के शेयरों में 17 अप्रैल को जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इसमें करीब 14 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. इससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ. शेयरों में ये तेजी कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली, तो कितनी बढ़ गई शेयर की कीमत, जानें पूरी डिटेल.

Waaree Renewable Technologies Share Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में गुरुवार को तूफानी तेजी देखने को मिली. जिससे 17 अप्रैल को कंपनी के शेयर करीब 14 फीसदी उछलकर ₹1,170 प्रति शेयर पर पहुंच गए. सुबह ये शेयर 9:36 बजे तक शेयर 12.1% की बढ़त के साथ ₹1,151 पर कारोबार कर रहे थे, बाद में इसमें और तेजी देखने को मिली. शेयर में आए इस जोरदार उछाल से निवेशकों की चांदी हो गई.
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयरों में आए इस उछाल की वजह कंपनी के मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे हैं. कंपनी के ऐलान के बाद से इसके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 13.98% तक उछलकर ₹1,170 प्रति शेयर पर पहुंच गए. वारी रिन्यूएबल के इस शानदार प्रदर्शन ने निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया है.
83% बढ़ा मुनाफा
वारी रिन्यूएबल ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. इसके कंसॉलिडेटेड मुनाफे में 83% की वृद्धि दर्ज की गई, जो ₹93.76 करोड़ पहुंच गई. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹51.31 करोड़ था. इतना ही नहीं कंपनी की कुल आय भी ₹275.35 करोड़ से बढ़कर ₹481.43 करोड़ हो गई. हालांकि, इस दौरान खर्च में इजाफा हुआ है. यह आंकड़ा भी ₹203.27 करोड़ से बढ़कर ₹356.25 करोड़ पर पहुंच गया.
रेवेन्यू में रिकॉर्ड इजाफा
कंपनी नए CFO मनमोहन शर्मा ने साझा किया कि वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने ₹1,597.75 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया, जो पिछले साल के ₹876.50 करोड़ से 82.29% अधिक है. उन्होंने आगे बताया कि मार्च 2025 तक भारत की कुल रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता 220.10 गीगावाट (GW) थी, जिसमें सौर ऊर्जा का योगदान 105.65 GW था. सरकार का लक्ष्य 2030 तक 500 GW रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता हासिल करना है, जिसमें 280 GW सौर ऊर्जा से आएगा. सरकारी नीतियों, तकनीकी प्रगति और C&I, यूटिलिटी-स्केल व हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स की बढ़ती मांग से यह क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें: TCS को महज 99 पैसे में मिल गई 21 एकड़ जमीन, सरकार ने क्यों दिखाई मेहरबानी, ये रही बड़ी वजह
3.2 GW का ऑर्डर बुक
वारी रिन्यूएबल के पास 3.2 गीगावाट पीक (GWp) का अन-एक्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक है, जिसे अगले 12-15 महीनों में पूरा किया जाएगा. इसके अलावा, 30 GWp की बिडिंग भी पाइपलाइन में है.
Latest Stories

FIIs ने लगाया इन 10 शेयरों पर दांव, लिस्ट में हैं IndusInd Bank, Suzlon, UPL जैसी मिडकैप कंपनियां

HDFC, HCL समेत इन 5 कंपनियों के शेयरों पर रखें नजर, अप्रैल में मिल सकता है तगड़ा डिविडेंड

हुंडई, स्विगी सहित 22 कंपनियों का खत्म हो रहा लॉक-इन पीरियड, 2.36 लाख के शेयर ट्रेड के लिए उपलब्ध
