ट्रंप के नए टैरिफ से हिला वॉल स्ट्रीट, चार दिन में 5.83 ट्रिलियन डॉलर स्वाहा, टेक कंपनियों को तगड़ा झटका

अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट का दौर गहराता जा रहा है. मंगलवार को वॉल स्ट्रीट पर एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली. प्रमुख इंडेक्स S&P 500, Dow Jones और Nasdaq सभी लाल निशान में बंद हुए थे. जिससे सेंटीमेंट थोड़ा बिगड़ा हुआ है. इसके अलावा कच्चे तेल में भी गिरावट देखी गई.

Wall Street. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

US Market Fall: अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी. प्रमुख इंडेक्स जैसे S&P 500, Dow Jones, और Nasdaq लाल निशान में बंद हुए. इसका मुख्य कारण अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता ट्रेड वॉर है. जिसमें अमेरिका ने चीन पर 50 फीसदी और टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इससे कुल टैरिफ अब 104 फीसदी तक पहुंच गया है.

इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट में से एक

टैरिफ बढ़ने की खबर ने निवेशकों को बुरी तरह हिला कर रख दिया. इसका असर खासकर टेक कंपनियों पर पड़ा. S&P 500 ने करीब 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 4,982.77 पर क्लोजिंग दी, जो कि लगभग एक साल में पहली बार 5,000 के नीचे बंद हुआ. इसके साथ ही चार दिनों में $5.83 ट्रिलियन की पूंजी स्वाहा हो गई. जो इसके इतिहास की सबसे बड़ी चार-दिवसीय गिरावटों में से एक है.

इंडेक्स में गिरावट

टेक कंपनियों को तगड़ा झटका

कोयला कंपनियों में तेजी

इस गिरते बाजार के बीच कोल इंडस्ट्री ने राहत की सांस ली. ट्रंप द्वारा घरेलू कोल प्रोडक्शन को बढ़ावा देने की योजना के चलते इस सेक्टर में जोरदार तेजी देखी गई.

कच्चे तेल में भी गिरावट

इसे भी पढ़ें- अमेरिकी मार्केट में हड़कंप, टेस्ला के शेयर 10 फीसदी टूटे… टेक स्टॉक्स में भारी गिरावट

शुरुआती बढ़त बनी नहीं टिकी

मंगलवार को बाजार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई थी. Dow Jones 2.27 फीसदी ऊपर खुला और 1,300 अंकों की बढ़त दर्ज की. साथ ही S&P 500 और Nasdaq ने भी 2.5 फीसदी और 3.7 फीसदी की बढ़त के साथ ओपनिंग की. हालांकि जैसे ही ट्रंप सरकार की ओर से नई टैरिफ का पता चला वैसे ही बाजार का सेंटीमेंट बदल सा गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.