वारी एनर्जी पर पड़ सकता है ट्रंप टैरिफ का हथौड़ा, 50,000 करोड़ के प्रोजेक्ट पर मुश्किल के बादल
ट्रंप ने दुनिया के कई देशों पर टैरिफ का ऐलान कर दिया है, जो 9 अप्रैल 2025 से लागू होगा. उन्होंने चीन पर जहां 34 फीसदी का टैरिफ लगाया है, वहीं भारत पर 26 फीसदी और पाकिस्तान पर 29 फीसदी का टैरिफ लगाया है. हालांकि इस टैरिफ को लेकर भारतीय कंपनियों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. वारी एनर्जी अपनी कमाई का 20 फीसदी हिस्सा अमेरिका से प्राप्त करती है, जिसे लेकर भी चिंता बढ़ गई है.
Waaree Energies: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से टैरिफ को लेकर बयान देते आ रहे हैं और 2 अप्रैल को उन्होंने इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी. ट्रंप टैरिफ को अपने पिछले कार्यकाल में भी एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर चुके हैं. 2 अप्रैल को घोषणा करते हुए ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही, जो 9 अप्रैल 2025 से लागू होगा. ट्रंप के इस फैसले को व्यापार संतुलन बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. अमेरिका का कहना है कि भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर 52 फीसदी टैक्स लगाता है, इसलिए यह कदम जवाबी है. इस टैरिफ के बाद वारी एनर्जी को लेकर चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि 50,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
ट्रंप के टैरिफ का वारी एनर्जी पर क्या होगा असर
ट्रेड ब्रेन्स के अनुसार भारत की सबसे बड़ी सोलर कंपनियों में से एक वारी एनर्जी पर ट्रंप द्वारा लगाए गए 26 फीसदी टैरिफ का बड़ा असर पड़ सकता है. अमेरिका वारी एनर्जी के लिए एक प्रमुख बाजार है, जो उसकी कुल कमाई का लगभग 20 फीसदी हिस्सा देता है. ऐसे में नया टैरिफ कंपनी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. अब अमेरिका को एक्सपोर्ट किए जाने वाले सोलर पैनलों की कीमत 26 फीसदी तक बढ़ जाएगी. इस स्थिति में या तो वारी एनर्जी को खुद टैक्स चुकाना होगा या फिर ग्राहकों से अतिरिक्त चार्ज वसूलना पड़ेगा.
50,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक पर खतरा
जनवरी 2025 तक वारी एनर्जी की कुल ऑर्डर बुक 50,000 करोड़ रुपये (26.5 गीगावॉट) की थी, जिसमें से 54 फीसदी हिस्सा विदेशी बाजार से आता है और इसमें अमेरिका भी शामिल है. टैरिफ के प्रभाव को कम करने के लिए कंपनी ने पहले से तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी अपने टेक्सास प्लांट की क्षमता 1.6 गीगावॉट से बढ़ाकर 3 गीगावॉट कर रही है.
हालांकि, वारी एनर्जी अपने 54 फीसदी कच्चे माल (सोलर सेल) के लिए चीन पर निर्भर है, और ट्रंप ने चीन पर पहले से लगे टैरिफ के अलावा 34 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है जो कंपनी के लिए चुनौती को और बढ़ा सकता है.
यह भी पढ़ें: इन दो कंपनियों के स्टॉक्स पर रखें नजर, P/E रेशियो से कम पर कर रहे हैं कारोबार; निवेश का मौका
शुक्रवार को कैसा रहा शेयर का हाल
शुक्रवार को वारी एनर्जी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. शेयर 3.3 फीसदी की गिरावट के साथ 2,234.90 रुपये से गिरकर 2,161.20 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का राजस्व Q3FY24 में 1,596 करोड़ रुपये से 117 फीसदी बढ़कर Q3FY25 में 3,457 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, आने वाले समय में कंपनी को वैश्विक व्यापार में बदलाव के चलते नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.