जापान क्यों चले वॉरेन बफेट, ढूंढ लिया खजाना, कर रहे जमकर कमाई!

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट ने एक बार फिर जापान में बड़ा दांव लगाया है. इस बार उन्होंने जापान की पांच बड़ी ट्रेडिंग कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. ऐसा नहीं है कि बफेट पहले भी बार ऐसा कर रहे हैं. इससे पहले भी बफेट ने जापान की तरफ रूख कर चुके है. आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं.

वॉरेन बफेट का जापान पर बड़ा दांव. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Warren Buffett: बर्कशायर हैथवे के सीईओ और दिग्गज निवेशकों में एक वॉरेन बफेट ने एक बार फिर जापान की तरफ रूख मोड़ा है. यूं कहें तो जापान के इकोनॉमी में विश्वास जताते हुए वहां बड़ा निवेश किया है. इस बार उन्होंने जापान की पांच सबसे बड़ी ट्रेडिंग कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा ली है. ये कंपनियां हैं – मित्सुई एड कंपनी, मित्सुबिशी कॉर्प, सुमितोमो कॉर्प, इतोचू और मरुबेनी. लेकिन असली मामला ये है कि बफेट जापान की इन कंपनियों को क्यों चुन रहे हैं?

इन कंपनियों को चुनने के पीछे बफेट की सोच

फरवरी में वॉरेन बफेट ने बताया कि वह कुछ कंपनियों में बर्कशायर की हिस्सेदारी बढ़ाने वाले हैं और इसे बहुत लंबे समय तक रखने का इरादा रखते हैं. उन्होंने इन कंपनियों की अच्छी फाइनेंशियल कंडीशन, पूंजी का सही इस्तेमाल, अच्छे मैनेजमेंट और निवेशकों के प्रति सही नजरिए की सराहना की थी.

उन्होंने बताया कि ये कंपनियां समय-समय पर मुनाफा बढ़ाती हैं, जब सही मौका होता है तो अपने शेयर खरीदती हैं और इनके टॉप मैनेजर अपनी सैलरी और बोनस को लेकर ज्यादा लालची नहीं होते, जैसा कि अमेरिका की कुछ कंपनियों में देखा जाता है.

ये कंपनियां दुनिया की बड़ी सप्लाई चेन का हिस्सा हैं और कच्चे माल से लेकर ट्रांसपोर्ट तक कई अहम सेक्टर्स में कारोबार करती हैं. दरअसल, बफेट हमेशा उन्हीं कंपनियों में पैसा लगाते हैं जिनका कैश फ्लो अच्छा होता है, जिनके पास अलग-अलग तरह के बिजनेस होते हैं और जिनकी मार्केट में मजबूत पकड़ होती है.

इसे भी पढ़ें- अमेरिका से लेकर भारत तक लोगों के डूब रहे हैं पैसे, फिर भी वारेन बफे ने इन स्टॉक्स से कमाए 1.86 लाख करोड़!

बफेट की हिस्सेदारी कितनी है?

ET के मुताबिक, बर्कशायर हैथवे ने इन प्रमुख कंपनियों में अच्छी-खासी हिस्सेदारी खरीद ली है

बफेट की इस बढ़ती हिस्सेदारी को देखते हुए इन कंपनियों ने पहले तय की गई 10 फीसदी की इंवेस्टमेंट लिमिट को हटाने पर भी सहमति जता दी है.

क्या इससे जापानी शेयर बाजार को फायदा होगा?

2020 और 2023 में जब बफेट ने जापान में निवेश किया था, तब निक्केई 225 इंडेक्स में अच्छी तेजी देखी गई थी. हालांकि 2025 में, यह इंडेक्स अब तक 6 फीसदी गिर चुका है. हालांकि, हालांकि जानकारों का मानना है कि बफेट जैसे बड़े निवेशक का भरोसा बाजार के लिए पॉजिटिव साइन हो सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.