इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल, 1.5 साल में 2000 फीसदी का रिटर्न

Websol Energy Systems (WESL) के शेयरों ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं! पिछले एक साल में 589% की तेजी और पिछले पांच दिनों में 10% की बढ़त के साथ यह स्टॉक मल्टीबैगर बन गया है! इसने हाल में आल टाइम हाई के स्तर को भी छुआ है.

बाजार में बड़ी गिरावट के दौरान शेयर ने नया रिकॉर्ड बनाया Image Credit: Freepik

मल्टीबैगर स्टॉक नजर रखने वालों को यहां ऐसे स्टॉक के बारे में बताया जाएगा जिसका प्रदर्शन पिछले सालों में बेहतरीन रहा है. स्टॉक का नाम है वेबसोल एनर्जी सिस्टम्स (WESL). एक तरफ जहां बाजार में बड़ी गिरावट जारी है उसी दौरान इसके शेयर ने नया रिकॉर्ड बना दिया. चलिए इसके बारे में आपको सब कुछ बताते हैं और यह भी कि ये कंपनी करती क्या है?

कितना चढ़ा स्टॉक?

शुक्रवार, 20 दिसंबर को वेबसोल एनर्जी सिस्टम्स का स्टॉक 1,774.50 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं पिछले पांच दिनों में इसने 10 फीसदी और पिछले एक महीने में 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल में इस स्टॉक 589.39 फीसदी की तेजी आई है. अगर बात करें कि जब ये स्टॉक 20 जुलाई 2023 में 84.45 रुपये पर था तब से लेकर अब तक इसमें 2000 फीसदी का उछाल आया है.

क्या करती है कंपनी?

साल 1994 में शुरू हुई कंपनी सोलर फोटोवोल्टिक सेल और मॉड्यूल (PV) का निर्माण और बिक्री कर रही है. इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पश्चिम बंगाल के फाल्टा स्पेशल इकोनॉमिक जोन में बना हुआ है.

कंपनी के फाइनेंशियल प्रदर्शन की बात करें तो अप्रैल-सितंबर 2024 में कंपनी ने 64.88 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज है, वहीं पिछले साल इसी अवधि में 8.94 करोड़ का घाटा दर्ज था.
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 120.96 करोड़ का घाटा हुआ था.

भारत में सौर ऊर्जा का विकास

साल 2025 तक भारत की कुल रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता 170 GW तक पहुंचने का अनुमान है, जो 2023 में 132 GW थी. सौर ऊर्जा की क्षमता 72 GW (2023) से बढ़कर 104 GW (2025) तक पहुंचने की संभावना है. साल 2024 में 17 GW नई सौर क्षमता जोड़ी गई जिसमें 2025 में 20 GW तक पहुंचने की उम्मीद है.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.