
इस महीने किस बड़े ट्रिगर का है GAIL को इंतजार?
गेल के शेयरों में बीते सप्ताह के कारोबार में 6.7 प्रतिशत की तेजी आई और यह ₹186.56 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. शेयर जुलाई 2024 में दर्ज किए गए 246.35 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 24 प्रतिशत नीचे है, जबकि इसने हाल ही में इस महीने की शुरुआत में 150.60 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ था. पिछले एक साल में, पीएसयू स्टॉक का प्रदर्शन काफी हद तक फ्लैट रहा है. हालांकि, मार्च में इसने तेजी से वापसी की, 17 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की और पांच महीने की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया. इससे पहले फरवरी में शेयर में 12 प्रतिशत, जनवरी में 7.3 प्रतिशत, दिसंबर में 4 प्रतिशत, नवंबर में 0.3 प्रतिशत और अक्टूबर में 17 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
गेल (इंडिया) ने 30 जनवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए 4,084 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट घोषित किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 28 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है.
More Videos

ट्रंप का नया टैरिफ लागू, इन फार्मा कंपनियों पर खतरा!

Defence Stocks India: डिफेंस स्टॉक्स ने लगाई लंबी छलांग, अब भी बन रहे हैं कमाई के चांस?

स्टॉक मार्केट क्रैश, ट्रंप की टैरिफ और Vi को मिला सरकार का सहारा, जानें क्या है सभी के मायने
