Solar Stock Gensol Engineering पर क्यों लगा “ग्रहण”? क्या है BluSmart से कनेक्शन?
भारत में Solar Sector करीब 20 फीसदी CAGR की रफ्तार से बढ़ रहा है. 2024 में सोलर और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली तमाम कंपनियों ने जोरदार ग्रोथ दर्ज की है. Gensol Engineering भी जून 2024 में 1,125 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया. लेकिन, अब इसे ग्रहण सा लग गया है. फिलहाल, इसका भाव 80 फीसदी से ज्यादा टूटकर 184 रुपये पर पहुंच गया है. आखिर इस स्टॉक में ऐसा क्या हुआ, जो यह सीधा अर्श से फर्श पर आ गिरा, जानते हैं.

Solar Sector में तेजी से उभरती कंपनी Gensol Engineering के स्टॉक का इन दिनों बुरा हाल हो रहा है. 2024 में निवेशकों को उगते सूरज की तरह उम्मीद देने वाले इस स्टॉक को अब ग्रहण सा लग गया है. आखिरी कारोबारी सत्र में Gensol के स्टॉक का प्राइस 5 फीसदी गिरावट के साथ 184.50 रुपये तक गिर गया है. इससे पहले 24 जून, 2024 को यह स्टॉक 1,124.90 रुपये के 52वीक हाई पर था. इस तरह इसमें एक साल से भी कम समय में 80 फीसदी से ज्यादा गिरावट हो चुकी है.
क्या करती है जेनसोल?
जेनसोल असल में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्युशन के साथ-साथ कंसल्टेशन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन का कारोबार करती है. मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप करीब 700 करोड़ रुपये है.
क्या है BluSmart कनेक्शन?
जेनसोल असल में BluSmart के फ्लीट के लिए EV कार मुहैया कराती है. पिछले दिनों ब्लूस्मार्ट में नेतृत्व संबंधी उथल-पुथल और दोनों कंपनियों के बीच कारोबारी हितों के टकराव की स्थिति बनी है. इसकी वजह से जेनसोल को शेयर बाजार में भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
रेटिंग्स हुई डाउनग्रेड
केयर रेटिंग्स और ICRA ने मार्च 2025 की शुरुआत में जेनसोल इंजीनियरिंग की शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटी रेटिंग को BB+ स्टेबल से घटाकर D कर दिया है. यह क्रेडिट रेटिंग डिफॉल्टर या डिफॉल्ट होने आशंका को दिखाती है. रेटिंग में गिरावट टर्म लोन चुकाने में चल रही देरी की वजह से आई है.
क्या है कंपनी की आगे की योजना?
जेनसोल इंजीनियरिंग ने रेटिंग डाउनग्रेड को स्वीकारते हुए अपने कर्ज को कम करने की योजना पेश की है. इसके तहत कंपनी के बोर्ड ने कई उपायों को मंजूरी दी है. इसमें फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड यानी FCCB के जरिये 400 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इसके अलावा प्रमोटरों को 200 करोड़ रुपये के वारंट जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही 315 करोड़ रुपये की 2,997 ईवी और 350 करोड़ रुपये में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को बेचना का फैसला भी किया गया है. इसके अलावा कंपनी के सीईओ अनमोल सिंह जग्गी ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये 533.1 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर लगभग 2.15 लाख इक्विटी शेयर बेचकर 11.46 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
यह भी पढ़ें: ICICI सिक्योरिटीज की सलाह HAL पर लगाएं दांव, 21 फीसदी की उड़ान को तैयार शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Swiggy को मिला 158 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस, आज फोकस में रहेगा शेयर

ऐसा क्या हुआ कि गोली की रफ्तार से भागा शेयर, विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल है स्टॉक!

अमेरिकी बाजारों में दिखी तेजी, Coal India, JSW Energy,Tata Steel समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर

SEBI ने एल्गो ट्रेडिंग के नए नियम लागू करने की बढ़ाई डेडलाइन, ये रही वजह



