NTPC और NTPC Green के शेयरों का कैसा है भविष्य, क्या अभी और आएगी गिरावट?

NTPC and NTPC Green Share: दोनों ही शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. एनटीपीसी ग्रीन अपने आपीओ प्राइस से नीचे आ चुका है. ऐसे में निवेशकों को इंतजार है कि आखिर ये स्टॉक कब तेजी की पटरी पर लौटेगा. दोनों ही शेयरों का भविष्य कैसा है, आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं.

एनटीपीसी ग्रीन और एनटीपीसी के शेयरों का आउटलुक. Image Credit: Money9live

NTPC and NTPC Green Share: कुछ महीने पहले स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई एनटीपीसी (NTPC) के सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy) के शेयर आज के कारोबार में 7 फीसदी से अधिक टूट गया. शेयरों में यह गिरावट शेयरहोल्डर के तीन महीने के लॉक इन पीरियड के समाप्त होने के बाद आई. एनटीपीसी और एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों का भविष्य कैसा रहेगा और आने वाले दिनों में ये दोनों स्टॉक कैसा परफॉर्म करेंगे. क्योंकि एनटीपीसी ने न्यूक्लियर एनर्जी कैपिसिटी को बढ़ाने के लिए टार्गेट पहले ही बढ़ा दिया है. सरकार ने अधिक से अधिक न्यूक्लियर एनर्जी बनाने पर फोकस करने को कहा है. दोनों ही शेयरों की चाल आगे कैसी रह सकती है, एक्सपर्ट से जान लेते हैं.

एनटीपीसी की कैसी रहेगी चाल?

लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने कहा कि एनटीपीसी में 309 रुपये का, जो टार्गेग था वो पूरा हो गया है. स्टॉक यहीं से सपोर्ट ले रहा है. उन्होंने कहा कि काउंटर में डाउन साइड तो सीमित नजर आ रही है, लेकिन ऊपर में 357 रुपये निकलना फिलहाल शॉर्ट टर्म में मुश्किल है.

स्टॉक अभी 50 दिन के मूविंग एवरेज पर खड़ा है. अगर ये 330 से ऊपर बढ़ता है, तो 357 रुपये तक जा सकता है. इसके बाद से काउंटर में बेस बिल्डिंग और साइड वेज ज्यादा हो जाएगा.इसलिए ट्रेडिंग के लिहाज से कोई दिलचस्पी नजर नहीं आ रही है.

अंशुल जैन ने कहा कि अगर इन्वेस्टमेंट के लिहाज से देखें, तो प्लान बनाना अपनी जगह है और इसे एक्जीक्यूट होना अपनी जगह है. अगर एग्जीक्यूशन की तरफ जाने लगता है तब जरूर इस पे मल्टीपल रिपोर्ट्स आएंगी, फिर जाकर स्थिति साफ होगी कि बातों से आगे बढ़कर जमीन पर काम होने लगा है. तब शायद निवेशक भी निवेश में दिलचस्पी दिखा सकते हैं.

एनटीपीसी ग्रीन में कब आएगी तेजी?

अंशुल जैन ने कहा कि एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ के बाद आईपीओ लो तोड़ चुका है. शेयर आईपीओ के लो के नीचे ट्रेड कर रहा है. इसलिए जब तक यह काउंटर 115 के ऊपर आकर ट्रेड करना स्टार्ट नहीं करता है, तब तक कोई टेक्निकली स्ट्रेंथ नहीं आएगी. फिलहाल के लिए डाउन मूव भी खत्म लग रहा है.

उन्होंने कहा कि बाउंस बैक 111 से 112 रुपये तक आ सकता है. लेकिन अगर किसी तरह का उछाल मूव सस्टेन करना है, तो स्टॉक को 115 रुपये से ऊपर निकलना जरूरी है. क्योंकि बाजार जितना गिरा है, उससे ज्यादा ये काउंटर टूटा है. यह स्टॉक फिलहाल अंडर परफॉर्मर की कैटेगरी में है. इसलिए इसे अवॉइड करना चाहिए. हालांकि, ट्रेडिंग के लिहाज से एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ठीक है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: क्यों बुरी तरह टूटा शेयर बाजार, आखिर कौन से फैक्टर्स ने ला दिया गिरावट का तूफान?