48 फीसदी टूट चुके हैं IRFC के शेयर, क्या अभी और आएगी गिरावट? एक्सपर्ट ने दे दी ये सलाह
IRFC Share Target Price: सोमवार को IRFC के शेयरों में तेजी आई. कंपनी डिविडेंड का ऐलान किया है. पीएसयू स्टॉक ने इस साल 3 मार्च को 108.05 रुपये के 52- वीक लो लेवल को छुआ था. जबकि पिछले वर्ष 15 जुलाई को इसने 229.05 रुपये के 52-वीक के हाई हिट किया था.

IRFC Share Price: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) के शेयर अपनी पीक से 48 फीसदी टूट गए हैं. IRFC का शेयर आज तब चर्चा में आया है, जब कंपनी को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयरों के लिए 0.80 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट का रेव्यू और उसे अथॉराइज्ड किया. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 21 मार्च 2025 तय किया गया है.
IRFC का शेयर आज बीएसई पर 118.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. शेयर ने 119.70 रुपये प्रति शेयर इंट्राडे हाई और 117.40 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे लो लेवल छुआ.
48 फीसदी टूट चुका है शेयर
IRFC का कुल मार्केट कैप 1.55 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक हो गया, जुलाई 2024 में 229.05 रुपये पर पहुंचे अपने 52-वीक के हाई लेवल से शेयर में 48 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. हालांकि, 3 मार्च 2025 को 108.05 रुपये पर पहुंचे अपने 52 वीक के निचले स्तर से शेयर में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में IRFC का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) आधार पर लगभग 2 फीसदी बढ़कर 1,630.66 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू 6,763.43 करोड़ रुपये रहा, जो रिपोर्टेड तिमाही में YoY से 0.4 प्रतिशत अधिक है.
खरीदें-बेचें या होल्ड करें?
लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने IRFC पर अपना आउटलुक दिया. उन्होंने निवेशकों से स्टॉक को बेचने की सलाह दी और उनका अनुमान है कि शेयर में अभी और गिरावट आ सकती है. अंशुल जैन ने स्टॉक पर 90 रुपये का टार्गेट दिया है.
IRFC का IPO प्राइस
IRFC ने साल 2021 में मार्केट में डेब्यू किया था. कंपनी ने 26 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कुल 4,633.38 करोड़ रुपये जुटाए थे. अब तक इसने अपने IPO प्राइस से लगभग 360 फीसदी की बढ़त हासिल की है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

SEBI ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र को जारी की चेतावनी, शेयर बाजार से जुड़े नियमों का किया उल्लंघन, शेयर टूटा

Multibagger Stock: 10 साल में 1 लाख के बना दिए 93 करोड़, जानें आगे कहां तक भागने का है दम?

भारतीय शेयर बाजार सुस्त, लेकिन चीन में पैसे की बारिश! जानें कैसे आप कर सकते हैं वहां निवेश
