बंपर तेजी के साथ 107 रुपये तक जा सकते हैं Suzlon के शेयर, क्या यही है खरीदने का सबसे बेस्ट टाइम?
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में तेजी का इंतजार निवेशक लंबे समय से कर रहे हैं. बीते दिन स्टॉक में तेजी आई थी, लेकिन आज फिर शेयर लाल निशान में नजर आ रहा है. हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि स्टॉक में 100 रुपये के पार जाने का दम नजर आता है.
Suzlon Share Target Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में बीते दिन जोरदार तेजी देखने को मिली थी और स्टॉक में 5 फीसदी तक का उछाल आया था. स्टॉक ने अपने निवेशकों को इस साल बंपर रिटर्न दिया है. हालांकि, हाल के दिनों में इसमें गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन अगर ओवरऑल देखेंगे, तो सुजलॉन के शेयर ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. रिटेल निवेशकों के बीच सुजलॉन के शेयर काफी पॉपुलर हैं. इसलिए वे लगातार इस स्टॉक को ट्रैक करते हैं. साथ ही कई निवेशकों ने इस शेयर को 80 रुपये के रेंज में खरीदा था, इसके बाद से स्टॉक ने उस लेवल को हिट नहीं किया है. इसलिए उन्हें सुजलॉन के शेयरों में बंपर उछाल का इंतजार है.
एक साल में बंपर रिटर्न
अगर पिछले एक साल में सुजलॉन के स्टॉक की चाल पर नजर डालें, तो यह शेयर 37 रुपये की रेंज से 86 रुपये तक पहुंचा है. हालांकि, आज ये स्टॉक 2.82 फीसदी की गिरावट के साथ 67.60 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. लेकिन इसके एक साल के रिटर्न को देखें, तो यह करीब 78 फीसदी रहा है. 18 दिसंबर 2023 को सुजलॉन के शेयर 37.85 रुपये के लेवल पर थे. पिछले एक महीने में इस शेयर की कीमत में 14 फीसदी से अधिक का उछाल आया है.
सुजलॉन टारगेट प्राइस
सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट ब्रिजेश सिंह ने सुजलॉन के शेयर पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि सुजल़ॉन का चार्ट पॉजिटिव नजर आ रहा है. स्टॉक का 52 वीक का हाई 86 रुपये और इसी लेबल से इसमें प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली थी. इसके बाद स्टॉक ने स्विंग लो 53 रुपये का बनाया. अब एक बार फिर से सुजलॉन के शेयरों में खरीदारी आई है.
उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म लिहाज से 64 रुपये का एक अच्छा सपोर्ट, वो ब्रेक नहीं होना चाहिए. अगर किसी का नजरिया लॉन्ग टर्म का है, तो 57 रुपये का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. शॉर्ट टर्म में स्टॉक 80 से 82 रुपये तक जा सकता है. वहीं, अगर लॉन्ग टर्म की बात करें, तो ये स्टॉक 107 रुपये तक के हाई लेवल को हिट कर सकता है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
जुलाई से सितंबर की तिमाही में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के नेट प्रॉफिट में 96 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 102.29 करोड़ रुपये की तुलना में 200.20 करोड़ रुपये हो गई थी. वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 48 फीसदी बढ़कर 2,092.99 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 1,417.21 करोड़ रुपये पर था.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.