क्या हेलिकॉप्टर बनेगा HAL? HBL Engineering, IndiGo, और RITES की कितनी ऊंची होगी उड़ान?

पिछले दिनों आई खबरों के दम पर कुछ स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने का मिली है. इनमें पहला पहला नाम तो वोडाफोन आयडिया का है. मंगलवार को इसमें 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. इसके अलावा 156 Light Combat Helicopters खरीद की मंजूरी के बाद HAL पर क्या दिखी हलचल? 11% से ज्यादा उछले HBL Engineering share में क्या करें? ₹762.56 करोड़ के ऑर्डर मिलने के बाद HBL Engineering share पर कैसे करें कारोबार? करीब 22% तक उछले Vodafone Idea share में करें मुनाफावसूली या बने रहें? 20% से ज्यादा लुढ़के Punjab & Sind Bank share में क्या करें? Punjab & Sind Bank पर ₹68.20 लाख के जुर्माने के बाद शेयर पर कैसे करें कारोबार?
Numaligarh Refinery से ₹155 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद RITES share पर क्या पड़ा असर? इनकम टैक्स विभाग से ₹944 करोड़ के पेनाल्टी ऑर्डर के बाद IndiGo share पर क्या करें? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए Buzzing Stocks…