अगले हफ्ता कैसा होगा बाजार का हाल? विदेशी निवेशक या फेडरल रिजर्व के फैसलों से बिगड़ न जाए पूरी चाल
शेयर बाजार में गिरावट जारी है, जिसका असर निवेशकों पर साफ दिखाई दे रहा है. कमजोर विदेशी निवेश, कॉर्पोरेट कमाई और अंतरराष्ट्रीय तनावों ने बाजार को कमजोर कर दिया है. लेकिन अगले सोमवार क्या ये कारक रहेंगे प्रभावी?
भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 में शुक्रवार को साप्ताहिक और दैनिक गिरावट दर्ज की गई. विदेशी निवेश में कमी, धीमी कॉर्पोरेट कमाई और दुनियाभर में बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन इसके प्रमुख कारण रहे. निवेशकों की चिंता अब सोमवार से खुलने वाले बाजार को लेकर होने लगी है. पढ़ें क्या रहेगा अगले सप्ताह भारतीय शेयर बाजर को हाल और बाजार के लिए क्या हैं चुनौतियां
सेंसेक्स और निफ्टी की स्थिति
इस सप्ताह एनएसई निफ्टी50 में 0.2% और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.4% की गिरावट हुई. पिछले हफ्ते, दोनों इंडेक्स में 4.5% की भारी गिरावट आई थी, जो जून 2022 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है. दोनों इंडेक्स 27 सितंबर को छूए गए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर से 5% नीचे आ गए हैं और पिछले 10 कारोबारी सत्रों में से 8 में नुकसान झेल चुके हैं.
बाजार के लिए पांच प्रमुख चुनौतियां
- विदेशी निवेशकों की बिकवाली: विदेशी निवेशक लगातार अपने पोर्टफोलियो से पैसा निकाल रहे हैं, जिससे बाजार पर दबाव बना हुआ है.
- मध्य पूर्व में तनाव: इजरायल-हमास संघर्ष ने वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़ाई है, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखा जा रहा है.
- कमजोर कॉर्पोरेट कमाई: बड़ी कंपनियों की धीमी कमाई ने निवेशकों की उम्मीदों पर पानी फेरा है, जिससे बाजार में कमजोरी आई है.
- तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव: कच्चे तेल की कीमतों में हालिया गिरावट के बावजूद, भू-राजनीतिक तनावों के कारण भविष्य में कीमतें फिर से बढ़ सकती हैं, जो बाजार के लिए खतरे की घंटी है.
- फेडरल रिजर्व के फैसले: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद ने बाजार में सकारात्मकता लाई है, लेकिन इसके उलट फैसले का असर नकारात्मक हो सकता है.
बाजार में तेजी या मंदी के संकेत?
MACD इंडिकेटर के मुताबिक, Nippon Life AMC, Valor Estate, Motilal Oswal, और Olectra Greentech जैसे स्टॉक्स में तेजी के संकेत हैं, जबकि Vedanta, Paytm, और 3M India जैसे स्टॉक्स में कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं.
निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटी नकारात्मक कैंडल बनाई, जो बाजार में सीमित दायरे की मूवमेंट का संकेत देती है. साप्ताहिक स्केल पर एक “हाई वेव” प्रकार का कैंडल पैटर्न बनता दिखा. निफ्टी 24,500 के महत्वपूर्ण सपोर्ट के पास है और यहां से बाजार में उछाल की संभावनाएं हैं. लेकिन तत्काल रेजिस्टेंस 25,250 पर मौजूद है.
अमेरिकी बाजार में एसएंडपी 500 और डॉव ने शुक्रवार को रिकॉर्ड बंद दर्ज किया, जिसमें वित्तीय शेयरों की मजबूत प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभाई. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने भी बाजार को समर्थन दिया. यूरोपीय बाजारों में भी शुक्रवार को शुरुआती गिरावट के बाद तेजी आई. यूरोप का STOXX 600 इंडेक्स 0.5% बढ़कर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा. ब्रिटेन का FTSE 100, जर्मनी का DAX, और स्पेन का IBEX क्रमशः 0.2%, 0.7%, और 0.5% की बढ़त के साथ बंद हुए