उतार-चढ़ाव के बाजार में Midcap, Smallcap Share कब चलेंगे?

मार्केट में रिकवरी तो दिख रही है, लेकिन कई निवेशकों के पोर्टफोलियो अब भी नुकसान में हैं, खासकर स्मॉल कैप शेयरों में. ट्रंप प्रशासन के ट्रेड टैरिफ, जियोपॉलिटीकल टेंशन से जुड़ी घटनाओं का असर बाजार पर हो रहा है. आम निवेशक डरे हुए हैं और अपने मन में कई सवाल लिए हुए हैं. इन्हीं सवालों के जवाब देना के लिए एक अनुभवी पोर्टफोलियो मैनेजर से बातचीत हुई, जिन्होंने बताया कि बाजार में असली तेजी कब आएगी और मौजूदा टैरिफ का कितना प्रभाव होगा.

उन्होंने यह भी बताया कि किन सेक्टर्स से अभी बचना चाहिए और कहां निवेश करना फायदेमंद रहेगा. इस चर्चा में निवेशकों के आम सवालों के जवाब भी दिए गए. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बाजार की मौजूदा स्थिति में कैसे निवेश करें और किन रणनीतियों को अपनाएं, तो यह वीडियो जरूर देखें!