Buy-Sell Pi Coin: इस तरीके से भारत में खरीदें और बेचें, जानें कितनी लगेगी कन्वर्जन फीस और टैक्स?

Pi Coin फिलहाल भारत में किसी भी Crypto Exchange पर लिस्टेड नहीं है. India के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Coin DCX पर भी फिलहाल यह उपलब्ध नहीं है. Coin DCX ने यह ऐलान किया है कि जल्द ही Pi Coin ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होगा. बहरहाल, कुछ प्लेटफॉर्म हैं, जिनके जरिये आप इंडिया में Pi Coin को Buy-Sell कर सकते हैं.

पाई कॉइन को इन एक्सचेंज पर खरीदें बेंचें Image Credit: freepik

Pi Network का टेस्टनेट लंबे समय से माइनिंग के लिए भारत में उपलब्ध है. इसकी माइनिंग करने वाले लोगों के लिए फिलहाल इसे बेचना और खरीदना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि यह फिलहाल भारत में किसी भी Crypto Exchange पर लिस्टेड नहीं है. हालांकि, India के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Coin DCX पर ने ऐलान किया है कि जल्द ही Pi Coin ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होगा. लेकिन, जब तक यह कॉइन डीसीएक्स पर लिस्ट नहीं होता है, तब तक इसे कैसे खरीदें-बेचें यह बड़ा सवाल है. यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप इंडिया में Pi Coin को Buy-Sell कर सकते हैं.

कहां लिस्ट है Pi Coin?

Pi Coin फिलहाल बड़े एक्सचेंज की बात करें, तो सिर्फ OKX और Bitget पर लिस्टेड है. इसके अलावा यूएस और यूरोप में आई कई प्लेटफॉर्म पर Pi Coin को ट्रेड किया जा सकता है. इसके अलावा Pi Network पर लिस्टेड बिजनेस के लिए इसका इस्तेमाल ट्रांजेक्शन के लिए किया जा सकता है. जबकि, Pi Network वॉलेट के जरिये भी आपस में Pi Coin के ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं. लेकिन, भारत में पाई कॉइन को कैश के तौर पर रिडीम करना थोड़ा मुश्किल है.

भारत में कैसे कन्वर्ट करें पाई कॉइन

How to Convert Pi Coin in Cash अगर आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं, तो आपको बताते हैं कि फिलहाल भारत में Pi Coin को कैश करने के दो तरीके हैं. पहला है BitGet पोर्टल और दूसरा है Flitpay. क्योंकि OKX फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है. हालांकि, आप पीयर-टू-पीयर ट्रेडिंग आसानी से कर सकते हैं.

क्या है पीयर-टू-पीयर ट्रेडिंग

क्रिप्टो करेंसी में पीयर-टू-पीयर (पी2पी) ट्रेडिंग तब होती है, जब क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ऐप, किसी वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये यूजर आपस में सीधे क्रिप्टोकरेंसी का लेन-देन करते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर इस तरह की ट्रेडिंग में फ्रॉड और स्कैम भी होते हैं. लिहाजा, अगर किसी भी अनवैरिफाइड प्लेटफॉर्म पर पीटूपी ट्रेड करें, तो बहुत सावधानी बरतें और सामने वाले यूजर की सत्यता की पुष्टि होने के बाद ही ट्रेड करें.

BitGet पर कैसे बेचें Pi Coin

BitGet तेजी से उभरते क्रिप्टो एक्सचेंज में शामिल है. भारत में इसे लीगली एक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले BitGet पर आप वॉलेट क्रिएट करना होगा.

Flitpay पर कैसे खरीदें बेचें Pi Coin

बिटगेट की तरह ही फ्लिटपे भी भारत में लीगली काम करने वाला क्रिप्टो एक्सचेंज है. फ्लिटपे भारत सरकार के राजस्व विभाग के तहत वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) के साथ पंजीकृत है, और मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट (पीएमएलए) के नियमों का पालन करता है. Flitpay ने आधिकारिक तौर पर Pi Coin को इंडिया में लिस्ट करने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें : Pi Coin: क्या सच में 500 डॉलर पहुंच सकती है कीमत! जानें कैसे करें इसकी ट्रेडिंग और माइनिंग?
Pi Coin KYC: माइनिंग को कैसे करें कैश, कॉइन को मेननेट पर ट्रांसफर का समझें पूरा प्रॉसेस

आज कितना रहा Pi Coin का प्राइस

क्रिप्टो एक्सचेंज बिटगेट के हिसाब से भारतीय रुपये में शुक्रवार शाम 8:30 बजे Pi Coin का प्राइस 193.62 रुपये रहा. गुरुवार की तुलना में इसकी कीमत में 19 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, मेननेट लॉन्चिंग के बाद से इसमें 236.44 फीसदी की तेजी आ चुकी है. भारतीय रुपये के हिसाब से इसका ऑल टाइम लो 53.75 रुपये है और ऑल टाइम हाई 260.48 रुपये है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. वेबसाइट किसी भी मुनाफे या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.