Green Energy Stocks: इन 4 स्टॉक्स पर रखें नज़र, 3 साल में दिया 107% CAGR
भारत ने 2030 तक 500 गीगावाट रिन्युएबल एनर्जी क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में सबकी नज़र Green Energy Stocks पर टिकी हुई है. हम आपको 4 ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों में दमदार रिटर्न दिया है.

Green Energy Stocks: देश में ग्रीन एनर्जी की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में यदि आप भी Green Energy सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं, तो यह एक बेहतर मौका हो सकता है. हम आपको उन 4 ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों में 107 फीसदी तक की हाई नेट प्रॉफिट CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) दी है. पिछले कुछ वर्षों में इन स्टॉक्स ने ग्रीन एनर्जी की बढ़ती मांग के चलते शानदार प्रदर्शन किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रेंड आगे भी जारी रह सकता है, क्योंकि दुनिया भर में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए तेज़ी से प्रयास किए जा रहे हैं.
JSW Energy Limited
JSW Energy Limited का मार्केट कैप 76,377.5 करोड़ रुपये है. शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई पर यह स्टॉक लगभग 0.5 फीसदी बढ़कर 469.7 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा, JSW Energy का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 में लगभग 28 फीसदी की CAGR से बढ़कर 1,725 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह 823 करोड़ रुपये था. JSW ग्रुप के पावर बिजनेस की होल्डिंग कंपनी JSW Energy Limited मुख्य रूप से कर्नाटक, महाराष्ट्र, नांदयाल और सालबोनी में बिजली प्रोडक्शन के कारोबार में लगी हुई है.
Suzlon Energy Limited
Suzlon Energy Limited का मार्केट कैप 69,807.4 करोड़ रुपये है. शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई पर यह स्टॉक लगभग 1.3 फीसदी बढ़कर 54.03 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा, Suzlon Energy का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 में लगभग 85 फीसदी की CAGR से बढ़कर 660 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह 104 करोड़ रुपये था.
Adani Green Energy Limited
Adani Green Energy Limited का मार्केट कैप 1.4 लाख करोड़ रुपये है. शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई पर यह स्टॉक लगभग 1.2 फीसदी बढ़कर 924.45 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा, Adani Green Energy का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 में लगभग 90 फीसदी की CAGR से बढ़कर 1,260 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह 182 करोड़ रुपये था.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़, 18 लोगों की मौत; महाकुंभ के लिए उमड़ी थी भारी भीड़
Premier Energies Limited
Premier Energies Limited का मार्केट कैप 43,369 करोड़ रुपये है. शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई पर यह स्टॉक लगभग 1.7 फीसदी बढ़कर 1,018.4 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा, Premier Energies का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 में लगभग 107 फीसदी की CAGR से बढ़कर 231 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह 26 करोड़ रुपये था.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

ट्रंप के टैरिफ ने बढ़ा दिया अमेरिका में मंदी का डर, Apple से लेकर Amazon तक के शेयर बुरी तरह टूटे

मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने फिर किया बड़ा निवेश, शेयर में आई तेजी; जानें- क्या है कंपनी का कारोबार

इन ऑटो और हाउसिंग NBFCs में पैसा लगाना होगा फायदे का सौदा, Centrum Capital ने बताई वजह
