Tata Power vs Waaree Energies: किसमें कितना दम, देखें पूरी कुंडली

आज, आपको 2 ऐसे दिग्गज शेयरों की तुलना करके बताने वाले हैं जो अपने सेक्टर के दिग्गज कंपनियों में एक हैं. दोनों ही कंपनियां रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी हैं. आइए इन दोनों कंपनियों के बारे में जानते हैं.

Tata Power vs Waaree Energies Image Credit: AI

Tata Power vs Waaree Energies: बाजार में गिरावट का माहौल है, अच्छे-अच्छे शेयरों का बुरा हाल है, चाहे सेक्टर जो भी हो. ऐसे में आज, आपको 2 ऐसे शेयरों के बारे में बताने वाले हैं जो रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े हैं. इस गिरावट में ये शेयर 38 फीसदी तक टूट गए हैं. दोनों कंपनियों की गिनती दिग्गज कंपनियों में की जाती है. आइए आपको इन कंपनियों के बारे में विस्तार से बताते हैं साथ ही आपको बताएंगे कि इन दोनों कंपनियों में कौन कितना मजबूत है.

टाटा पावर vs वारी एनर्जीज प्राइस मूवमेंट

वारी एनर्जीज: अक्टूबर 2024 में शेयर बाजार में एंट्री के बाद वारी एनर्जीज के शेयरों ने 3,743 रुपये तक का हाई बनाया है. इसके शेयरों का करेंट भाव 20 फरवरी (10 बजकर 23 मिनट पर) 2,292 रुपये है. हालांकि बाद में इसमें गिरावट देखी गई है. जैसे ही अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने और तेल व गैस के दाम कम करने के लिए उत्पादन बढ़ाने का ऐलान करने के बाद से वारी के शेयर प्राइस में लगातार गिरावट आ रही है. अपने रिकॉर्ड हाई से वारी के शेयर का प्राइस अब 38 फीसदी तक गिर चुका है.

सोर्स- TradingView

टाटा पावर: अगर बात टाटा पावर की करें तो, इसके शेयरों का भाव 20 फरवरी (10 बजकर 23 मिनट पर) 349 रुपये था. पिछले 5 साल में शेयर ने 590 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. शेयर ने पिछले एक साल में 326.4 रुपये का लो और 494.8 रुपये का हाई बनाया है. शेयर अपने 52-वीक हाई से 30 फीसदी तक फिसल चुका है.

सोर्स- TradingView

Tata Power vs Waaree Energies फंडामेंटल

पैरामीटरटाटा पावरवारी एनर्जीज
मार्केट कैप1,11,070 करोड़ रुपये63,791 करोड़ रुपये
P/E रेशियो (TTM)29.0437.31
P/B रेशियो3.37.55
इंडस्ट्री P/E20.663.75
डेट टू इक्विटी1.730.2
ROE11.12%21.20%
EPS (TTM)11.9759.52
डिविडेंड यील्ड0.58%0.00%
बुक वैल्यू105.4293.99
फेस वैल्यू110
सोर्स- Groww

इसे भी पढ़ें- 5 साल में दिया 2,700 फीसदी का रिटर्न, अब 47 फीसदी छूट पर कर रहा ट्रेड, ग्रीन एनर्जी से जुड़ी है कंपनी

फाइनेंशियल कंडीशन ( ट्रेंडलाइन के मुताबिक)

Tata Power Company

  • पिछले एक साल में कंपनी की वार्षिक आय 11.89 फीसदी बढ़कर 63,272.32 करोड़ रुपये हो गई
  • सलाना नेट प्रॉफिट 10.78 फीसदी बढ़कर 3,696.25 करोड़ रुपये हो गया.
  • तिमाही रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.05 फीसदी बढ़कर 15,793.43 करोड़ रुपये हुआ.
  • तिमाही नेट प्रॉफिट 8.15 फीसदी बढ़कर 1,030.7 करोड़ रुपये हुआ.

Waaree Energies

  • पिछले एक साल में कंपनी की सालाना आय 69.56 फीसदी बढ़कर 11,632.76 करोड़ रुपये हो गई.
  • सलाना नेट प्रॉफिट 156.27 फीसदी बढ़कर 1,237.18 करोड़ रुपये हो गया.
  • तिमाही रेवेन्यू 116.6 फीसदी बढ़कर 3,545.26 करोड़ रुपये हुआ.
  • तिमाही नेट प्रॉफिट 295.65 फीसदी बढ़कर 492.69 करोड़ रुपये हुआ.
  • म्यूचुअल फंड की होल्डिंग पिछले तिमाही में 1.44 फीसदी पर स्थिर रही.

Tata Power vs Waaree Energies

टाटा पावर टाटा समूह की कंपनी है. यह थर्मल, हाइड्रो, और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से अपना ज्यादातर रेवेन्यू बनाती है. यह कंपनी धीरे-धीरे क्लीन और रिन्यूएबल एनर्जी की ओर अपना फोकस बढ़ा रही है ताकि भविष्य में विकास को बढ़ावा मिल सके.

वहीं, वारी एनर्जीज सोलर पीवी मॉड्यूल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है. फिलहाल इसके पास 12 GW की क्षमता है. कंपनी ने IPO के जरिए पिछले साल शेयर बाजार में एंट्री की है. कंपनी ने हाल में आईपीओ के जरिये 4,321 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस रकम से कंपनी अपने पीवी मॉड्यूल बनाने की क्षमता को बढ़ा रही है. पीवी मॉड्यूल की कीमतों में कमी आने से वारी का प्रॉफिट भी बढ़ रहा है. पीवी मॉड्यूल के मामले में वारी घरेलू बाजार में 21 फीसदी और निर्यात में 44 फीसदी का मार्केट शेयर होल्ड करती है. लेकिन, सोलर सेक्टर में रिलायंस और अडानी समूह भी उतर रहे हैं, जिससे वारी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस कर रही है. यह पहल न केवल कंपनी के लिए नए बाजार खोलेगी बल्कि सस्टेनेबल एनर्जी के सेक्टर में इसके योगदान को भी बढ़ावा देगी.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.