मार्केट ऊपर, पोर्टफोलियो नीचे? Midcap, Smallcap शेयर कब चलेंगे?

भारतीय शेयर बाजार ने पिछले कुछ महीनों से निवेशकों के कई हजार करोड़ रुपये डुबा दिए हैं. माहौल ऐसा बन गया था कि स्टॉक मार्केट के अलावा लोग एसआईपी शुरू करने से पहले भी सोच रहे थे. लेकिन पिछले कुछ सप्ताह से मार्केट में हरियाली वापस लौटी है. निवेशकों का पोर्टफोलियो फिर से फायदे की ओर झुक रहा है. लेकिन अब सवाल है ये कि मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयर वापस से अपनी रफ्तार में कब लौटेंगे. उससे बड़ा सवाल ये है कि मार्केट में असली तेजी कब आएगी. वहीं अमेरिकी टैरिफ वार का असर भारतीय मार्केट पर क्या पड़ने वाला है? इसके अलावा अभी भी निवेशकों को किन सेक्टर्स से दूर रहने की जरुरत है. सवाल कई हैं और जवाब जानने के लिए आपको देखनी होगी यह पूरी वीडियो. इसमें आपको मार्केट से जुड़े हर सवाल का जवाब दिया जाएगा. जानने के लिए अभी देखें पूरी वीडियो…