पैसा बनाने के लिए मार्केट में किन Sector पर करें फोकस?

पैसा लगाने से पहले Stock Market का Momentum समझना क्यों है जरूरी? What To Buy, When To Buy पर कैसे करें फोकस? बाजार में Catch The Moving Bus मंत्र का क्यों रखें ध्यान? Large Cap Stocks में पैसा लगाना क्यों है जरूरी? FY26 में किस सेक्टर पर करें फोकस? कैसे आपका संकटमोचक बन सकता है Gold? Donald Trump के टैरिफ को कितना अलर्ट है भारत? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए WeekendInvesting के Founder, Alok Jain का Exclusive Interview. लार्ज-कैप स्टॉक्स (जैसे TCS, Reliance, HDFC Bank) में निवेश इसलिए जरूरी है क्योंकि ये कंपनियां स्थिर और कम जोखिम वाली होती हैं, खासकर मार्केट में उतार-चढ़ाव के दौरान. अलोक जैन के मुताबिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, IT और ग्रीन एनर्जी जैसे सेक्टर्स में ग्रोथ की संभावना है. इन क्षेत्रों में सरकारी नीतियां और ग्लोबल ट्रेंड्स निवेशकों के लिए मौका दे सकते हैं. वहीं अमेरिका में ट्रम्प के दोबारा सत्ता में आने पर ट्रेड टैरिफ बढ़ने की आशंका है, जिसका असर भारतीय IT, फार्मा और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर पड़ सकता है. निवेशकों को इन सेक्टर्स में सतर्क रहने की जरूरत है. यहां देखें पूरा इंटरव्यू और जानें एक्सपर्ट ने क्या-क्या बताया.