Pi Coin से शॉपिंग, ई-कॉमर्स हो या दुकान हर जगह कर सकते हैं पेमेंट! भारत में भी शुरू

Pi Network का इकोसिस्टम में अमेरिका, दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और थाइलैंड जैसे देशों के बाद अब भारत में भी तेजी से बड़ा हो रहा है. जानते हैं कहां-कहां Pi Coin से भुगतान कर शॉपिंग की जा सकती है. खासतौर पर जानते हैं भारत में कहां Pi Coin को पेमेंट के तौर पर एक्सेप्ट किया जा रहा है?

दक्षिण कोरिया का एक स्टोर जहां पाई कॉइन से भुगतान स्वीकार किया जा रहा है Image Credit: Pi Network

Pi Coin का इस्तेमाल अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों अब दूसरी Crypto Currency की तरह शॉपिंग में भी होने लगा है. अमेरिका में सैकड़ों बिजनेस Pi Network से जुड़ चुके हैं. खासतौर पर डेटिंग, गेमिंग और लाइफस्टाइल से जुड़े Apps पर Pi Coin से भुगतान का विकल्प देने लगे हैं. इसके अलावा ऐसे बिजनेस की तादाद भी लगातार बढ़ रही है, जो ग्रॉसरी, गैजेट्स और कपड़े-जूते जैसी चीजों के लिए Pi Coin से Payment Accept कर रहे हैं.

अमेरिका के बाद Pi Coin का बिजनेस नेटवर्क दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और थाइलैंड में सबसे बड़ा है. इसके अलावा यूरोप के कई देशों में भी Pi Coin को भुगतान के तौर पर स्वीकार किया जा रहा है. रेग्युलेटरी चिंताओं के बीच अब भारत में भी तेजी से Pi Coin से जुड़ने वाले बिजनेस का नेटवर्क खड़ा हो रहा है. इस तरह अब Pi Coin से भुगतान कर शॉपिंग भी की सकती है.

क्लिनिक से लेकर पब तक Pi स्वीकार

coinfomania की एक रिपोर्ट के मुताबिक वियतनाम की एक बड़ी कैफे कंपनी Queanh Gia Coffee रोजमर्रा के बिजनेस में Pi Coin को भुगतान के तौर पर स्वीकार कर रही है. यहां खाने-पीने की वस्तुओं की कीमत 0.003 पाई कॉइन से शुरू होती हैं. इसी तरह साउथ कोरिया में भी कई बिजनेस खासतौर पर पब और बार ग्राहकों से कुल भुगतान का एक हिस्सा पाई कॉइन के तौर पर स्वीकार कर रहे हैं. वहीं, अमेरिका में एक प्लास्टिक सर्जरी क्लिनिक ने अपने भुगतान का आधा हिस्सा पाई कॉइन के तौर पर स्वीकार करने का ऐलान किया है. पिछले दिनों थाईलैंड में एक शॉपिंग इवेंट भी आयोजित किया गया है, जिसमें पेमेंट भुगतान के लिए पाई कॉइन को मुख्य करेंसी के तौर पर इस्तेमाल किया गया.

BYD ले रहा पाई कॉइन में भुगतान

दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली चीनी कंपनी BYD भी Pi Coin को पेमेंट ऑप्शन के तौर पर स्वीकार कर रही है. Crypto Exchange Binance के ब्लॉग बायनेंस स्क्वायर पर दावा किया गया है कि चीन के हुनान प्रांत में चांग्शा शहर की BYD ऑटो सर्विस कंपनी लिमिटेड कार सर्विसिंग और कार खरीद के लिए पूरा भुगतान Pi Coin के तौर पर स्वीकार कर रही है. पाई ग्लोबल नेटवर्क GCV मूवमेंट के संस्थापक डोरिस यिन के मुताबिक चीन में करीब 40 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने करीब 314,159 डॉलर जितना भुगतान कार खरीदने के लिए Pi Coin के तौर पर किया है.

बडे इन्वेस्टर्स से मिल रहा सपोर्ट

डोरिस यिन के मुताबिक का दावा है कि चीन में गॉलिंग ग्रुप और सिकोइया कैपिटल जैसे निवेशकों की तरफ से भी Pi Network को सपोर्ट मिल रहा है. दुनियाभर में अब हजारों की तादाद में ऐसे बिजनेस हैं, तो Pi Coin को भुगतान के लिए स्वीकार कर रहे हैं. इनमें इलेक्ट्रिक कार डीलर्स से लेकर कॉफी शॉप तक शामिल हैं.

कहां-कहां स्वीकार हो रहा पाई पेमेंट?

टेक्नोलॉजी स्टार्टअप, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और क्रिप्टोकरेंसी इकोसिस्टम के साथ ही ऑनलाइन मार्केटप्लेस, इंस्टाग्राम, फेसबुक और वाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर चलने वाले बिजनेस ग्रुप पर लोग आपस में भी Pi Coin से भुगतान स्वीकार कर रहे हैं. इसके अलावा लैपटॉप रिपेयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स व गैजेट्स शॉप पर सर्विस सेंटर्स भी बड़ी संख्या में Pi Coin से भुगतान स्वीकार कर रहे हैं.

भारत शॉपिंग मार्ट

भारत में पाई कॉइन से शॉपिंग करने के लिए भारत शॉपिंग मार्ट स्टोर भी बनाया गया है. हालांकि, Money9live इस पोर्टल की सत्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकता है. लेकिन, Pi Network, Binance और Bitget जैसे एक्सचेंज के कम्युनिटी ब्लॉग्स और डिक्ससन सेक्शन में मिली जानकारी के मुताबिक यह प्लेटफॉर्म Pi Coin से शॉपिंंग की सुविधा देता है. इसके जरिये आप क्लॉथिंग, फैशन, गैजेट्स, ग्रॉसरी, डेकोरेशन, किताबें, कॉस्मेटिक्स सहित तमाम तरह के प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं. इसे पाई ब्राउजर से एक्सेस किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Pi Coin KYC: माइनिंग को कैसे करें कैश, कॉइन को मेननेट पर ट्रांसफर का समझें पूरा प्रॉसेस

Pi Coin का लेटेस्ट प्राइस

बिटगेट पर Pi Coin का Price मंगलवार 4 मार्च, 2025 को 150.68 रुपये रहा. अगर 24 घंटे का लो और हाई देखें, तो 24 घंटे का high 161.56 रुपये और लो 141.63 रुपये रहा है. इस तरह देखा जाए तो 24 घंटे के दौरान इस कॉइन में करीब 14 फीसदी की वॉलेटिलिटी दिखी है.


डिसक्लेमर: Money9live किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. वेबसाइट किसी भी मुनाफे या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.