कौन है 1 दिन में 66,92,535% रिटर्न देने वाली कंपनी का मालिक, जानें काम और कैसे दिया महारिटर्न

देश के सबसे महंगे शेयर एमआरएफ को पछाड़कर एक गुमनाम शेयर रातों-रात सबसे महंगा स्‍टॉक बन गया है. इसके शेयर एक ही दिन में 3.53 रुपये से बढ़कर सीधे 2,36,250 रुपये पर पहुंच गया. तो आखिर कौन-सा है ये शेयर, क्‍या करती है कंपनी इन सभी चीजों के बारे में हम आपको बताएंगे.

Elcid Investmets के शेयर में जबरदस्‍त उछाल Image Credit: freepik

इन दिनों मार्केट में Elcid Investmets के शेयर चर्चा का विषय बने हुए हैं. स्टॉक ने महज एक ही दिन में 66,92,535% का बंपर रिटर्न देकर सबको चौंका दिया है. 29 अक्‍टूबर को धनतेरस के मौके पर इस स्‍टॉक ने छप्‍परफाड़ रिटर्न दिया. कंपनी का स्‍टॉक 3.53 रुपये से बढ़कर सीधे 2,36,250 रुपये पर पहुंच गया. शेयर की कीमतों में आई इतनी उ़ंची छलांग के चलते इसने देश के सबसे महंगे स्‍टॉक एमआरएफ को भी पीछे छोड़ दिया. एमआरएफ का शेयर जहां 1,22,345.60 रुपये का है, वहीं Elcid Investmets के स्टॉक की कीमत बढ़कर 2 लाख के पार पहुंच गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये गुमनाम कंपनी रातोंरात कैसे स्‍टार बन गई और इसका मालिक कौन है या इससे कौन लोग जुड़े हैं. आज हम आपको इन्‍हीं सबके बारे में बताएंगे.

क्‍या करती है कंपनी

एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स आरबीआई के तहत इंवेस्‍टमेंट कैटेगरी की एक रजिस्‍टर्ड एनबीएफसी है. कंपनी की स्‍थापना 1981 में हुई थी. कंपनी के चेयरमैन वरुण ए वकील हैं. एल्सिड की कमाई का मुख्‍य जरिया होल्डिंग कंपनियों से मिलने वाला डिविडेंड है. कंपनी देश की नामी कंपनी एशियन पेंट्स जैसी कई बड़ी कंपनियों में निवेश करती है. देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी में इसकी 2.95 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत करीब 8,500 करोड़ रुपये है. एल्सिड के पास सिर्फ 200,000 शेयरों का इक्विटी बेस है, जिसमें से 150,000 शेयर प्रमोटरों के पास है.

Source: value research

ये हैं कंपनी से जुड़े महारथी

एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स को बुलंदियों पर पहुंचाने में कंपनी से जुड़े लोगों की अहम भूमिका है. अगर कंपनी के बोर्ड मेंबर्स पर नजर डालें तो वरुण अमर वकील इसके नॉन एग्‍जीक्‍यूटिव और नॉन इंडिपेंडेंड डायरेक्‍टर हैं. वहीं अमृता अमर वकील भी गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक हैं. इसी तरह एस्साजी गुलाम वाहनवती और कार्तिकेय ध्रुव काजी भी नॉन एग्‍जीक्‍यूटिव और नॉन इंडिपेंडेंड डायरेक्‍टर हैं. जबमिक रागिनी वरुण वकील, मुख्य वित्तीय अधिकारी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी
हैं और आयुष डोलानी कंपनी सचिव और अनुपालन अधिकारी है. कंपनी की दो सहायक कंपनियां हैं, जिनका नाम मुरहर इन्वेस्टमेंट्स एंड ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड और सुप्तस्वर इन्वेस्टमेंट्स एंड ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड. ये दोनों सहायक कंपनियां भी RBI के साथ NBFC के रूप में रजिस्‍टर्ड हैं. फोर्ब्‍स के अनुसार वकील परिवार एशियन पेंट्स का भी प्रमोटर है.

कैसा है कंपनी का वित्‍तीय प्रदर्शन

वैल्‍यू रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक 1981 में स्‍थापित हुई मुंंबई की इस कंपनी का मार्केट कैप 4,725 करोड़ रुपये का है, जबकि पीई रेशियो 22.12 है. 10 साल में कंपनी का एबिडटा 702.59 करोड़ रुपये रहा है, जबकि नेट प्रॉफिट 698.75 करोड़ रुपये का रहा.

क्‍यों यह स्‍टॉक बना रॉकेट

एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स ने अपने स्टॉक की प्राइस डिस्कवरी के लिए एक स्‍टॉक कॉल ऑप्‍शन आयोजित की थी. सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई की तरफ से आयोजित इस कॉल ऑप्‍शन (call option) के नतीजे जारी किए गए. जिसकी वजह से शेयर के दाम एकदम आसमान पर पहुंच गए. कंपनी के हाई बुक वैल्यू को देखते हुए कंपनी के शेयर की कीमत एक ही दिन में 3.53 रुपये से बढ़कर 236,250 रुपये हो गई है. इस तरह कंपनी का स्टॉक अब देश का सबसे महंगा स्टॉक बन गया है.