ऐसा क्या हुआ कि बाजार में तेजी लौटते ही इस सेक्टर में रौनक, गोली की तरह भागे शेयर!
बीते कई दिनों से लगातार स्टील कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. जिससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि बाजार में भी अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है. मार्च 18 तक, निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 10 फीसदी उछला है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि इस इंडेक्स में तूफानी तेजी देखी जा रही है.
Why Metal Stocks Rising: हाल के दिनों में भारतीय शेयर बाजार में मेटल सेक्टर ने जबरदस्त वापसी की है. पिछले पांच महीनों से दबाव में चल रहे इस सेक्टर ने मार्च में शानदार तेजी दिखाई है. मार्च 18 तक, निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 10 फीसदी चढ़ चुका है, जबकि निफ्टी 50 ने सिर्फ 3 फीसदी का उछाल देखा है. इस तेजी के पीछे कई अहम वजहें हैं, जिनमें चीन की इकोनॉमिक रिकवरी और भारत में स्टील पर सेफगार्ड ड्यूटी की संभावनाएं शामिल हैं. आइए इसे विस्तार से समझते हैं.
किन मेटल शेयरों में आई सबसे ज्यादा तेजी?
इस महीने कई बड़े मेटल स्टॉक्स ने शानदार बढ़त दर्ज की है.
- वेदांता – 17 फीसदी ऊपर चढा.
- टाटा स्टील – 13 फीसदी उछलता दिखा.
- हिंदुस्तान जिंक – 12 फीसदी की रैली की.
- जिंदल स्टेनलेस – 11 फीसदी की तेजी दिखाई.
- अडानी एंटरप्राइजेज – 10 फीसदी चढ़ा.
- हिंडाल्को – 10 फीसदी की बढ़ोतरी
हालांकि, APL अपोलो ट्यूब्स इस दौरान 0.40 फीसदी गिरा है, लेकिन बाकी सभी स्टॉक्स मजबूती से हरे निशान में बने हुए हैं.
मेटल स्टॉक्स में तेजी क्यों आई?
चीन की अर्थव्यवस्था में सुधार
चीन दुनिया का सबसे बड़ा मेटल उपभोक्ता है. वहां की अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिल रहे हैं, जिससे मेटल की मांग में इजाफा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- इस खबर से अमेरिकी बाजारों में रैली, आज Wipro, NHPC, Adani Enterprises समेत इन शेयरों में दिख सकती है हलचल!
भारत में स्टील पर सेफगार्ड ड्यूटी की संभावना
भारत सरकार के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) ने कुछ स्टील उत्पादों पर 12 फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है. इससे घरेलू स्टील कंपनियों को बड़ा फायदा हो सकता है.
एल्युमिनियम और स्टील की बढ़ती कीमतें
ग्लोबल लेवल पर एल्युमिनियम और स्टील की कीमतों में उछाल आया है. भारतीय स्टील की कीमतें दिसंबर के निचले स्तर से 5 फीसदी बढ़ चुकी हैं, और आगे भी इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.