Bajaj Auto के ब्रेक फेल, 52 वीक लो पर Share Price; क्या कहता है टेक्निकल एनालिसिस?

Bajaj Auto Share Price 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 52 वीक लो पर पहुंच गया है. पिछले पांच दिन में यह स्टॉक 10 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. जानते हैं क्या मार्केट सेंटिमेंट की वजह से शेयर में गिरावट आई है, या कुछ चिंता सता रही है. इसके साथ ही जानते हैं कि टेक्निकल एनालिसिस और एनालिस्ट की नजर में इसका टार्गेट प्राइस क्या है?

बजाज ऑटो के स्टॉक में बड़ी गिरावट Image Credit: freepik

Two Wheeler Sales के मामले में फरवरी में टॉप पर रहने के बाद भी Bajaj Auto share Price मंगलवार 4 मार्च, 2025 को 7,402.75 रुपये के 52 वीक लो पर पहुंच गया. 6 महीने में सह स्टॉक 32 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. फिलहाल 27.53 PE पर तमाम बायर्स इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं, तो पहले इसका टेक्निकल एनालिसिस, एनालिस्ट्स की सलाह और शेयर में गिरावट की वजह जान लें.

क्यों गिर रहा Bajaj Auto?

Bajaj Auto share Price मे गिरावट का सबसे बड़ा कारण घरेलू बाजार में सेल्स में कमी है. भले ही कंपनी फरवरी में ओवरऑल टूव्हीलर सेल्स के मामले में देश में टॉप पर पर रही है. लेकिन, लॉन्ग टर्म में देखें, तो घरेलू बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर घट रहा है. फरवरी में भी कंपनी के टोटल सेल्स में घरेलू बाजार की हिस्सेदारी इसके एक्सपोर्ट की तुलना में कम रही है. बजाज ने फरवरी में भारत में 1.46 लाख दोपहिया वाहन बेचे, जबकि 1.53 लाख निर्यात किए. वहीं, पिछले वर्ष फरवरी में बजाज ने घरेलू बाजार में 1,70,527 टूव्हीलर बेचे, इस तरह सालाना आधार पर सेल्स नंबर में 14 फीसदी की कमी आई है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक टूव्हीलर सेगमेंट में बढ़ते कॉम्पिटिशन ने भी बजाज की चिंता बढ़ा दी है.

क्या कहता है टेक्निकल एनालिसिस?

मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक एंजेल वन के इक्विटी टेक्निकल और डेरिवेटिव्ज एनालिस्ट राजेश भोसले का कहना है कि पूरा ऑटो सेक्टर दबाव में है. भोसले के मुताबिक शेयर प्राइस को मूमेंटम ऑसिलेटर के लिहाज से देखें, तो यह ओवरसोल्ड जोन में है. लेकिन, फिलहाल मौजूदा लेवल से रिवर्सल के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में फिलहाल इस शेयर में एंट्री के लिए एक बेस फॉर्मेशन और बुलिश कैंडल बनने का इंतजार करना चाहिए. बहरहाल, डाउनसाइड अगला सपोर्ट लेवल 7,050 पर है, वहीं अपसाइड में 8,000 पर रिजिस्टेंस बना हुआ है.

क्या है एनालिस्ट की सलाह

बजाज ऑटो का शेयर पिछले छह महीनों में पांचवें महीने नेगेटिव रुख के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. 2025 में अब तक शेयर में 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. वहीं, सितंबर 2024 में 12,774 रुपये के अपने शिखर से 41.4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. Trendlyne के मुताबिक Bajaj Auto को 40 एनालिस्ट ने कवर किया है. इनमें से 20 ने स्ट्रॉन्ग बाय, 6 ने बाय, 8 ने होल्ड, 2 ने सेल और 4 ने स्ट्रॉन्ग सेल का रिकमंडेशन दिया है. वहीं, ट्रेंडलाइन का कन्सेंसस स्टॉक को मौजूदा लेवल पर बाय करने की सलाह देता है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.