IT सर्विसेज से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, बोर्ड मीटिंग में होने वाला है बड़ा फैसला
आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले है, जिसका भाव महज 20.11 रुपये है. आज के कारोबार में इसमें 10 फीसदी का अपर सर्किट लगता दिखा है. इसका कंपनी का मार्केट कैप 559 करोड़ है. आइए इसके तूफानी तेजी के पीछे की वजह जानते हैं.
आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे जो बाजार में दबाव के बावजूद रैली करते नजर आ रहे हैं. इस शेयर का नाम Bartronics India है. कारोबार के दौरान शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट में पहुंच गया. इसके शेयर का भाव 12 बजकर 34 मिनट पर 20.11 रुपय था. इस कंपनी का मार्केट कैप 559 करोड़ रुपये है. आइए आपको इसके तेजी के पीछे की वजह बताते हैं.
तेजी की वजह
Bartronics India के शेयर में यह उछाल कंपनी द्वारा एक बड़ी घोषणा के बाद आया. कंपनी ने कहा कि, उसके बोर्ड की बैठक 8 जनवरी 2025 को होने वाली है, जिसमें TPW ग्लोबल नाम की सिंगापुर की एक सेमीकंडक्टर सॉल्यूशंस कंपनी के साथ समझौते (MOU) पर चर्चा और स्वीकृति दी जाएगी. 2 जनवरी को रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने इसकी जानकारी दी.
Bartronics India शेयर का प्रदर्शन
Bartronics India के शेयर शुक्रवार, 12 बजकर 34 मिनट पर 20.11 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. आज इसके शेयरों की गैप-अप ओपनिंग हुई. 10 फीसदी ऊपर था. शेयर बीते एक महीने में 5 फीसदी गिर चुका है. लंबी अवधि यानी एक साल में इसमें 12 फीसदी वहीं 5 साल में इसमें 44 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. अगर इसका 52 वीक रेंज देखें तो इसने 15.67 रुपये का लो और 28.75 रुपये का हाई बनाया था.
इसे भी पढ़ें- रातों-रात GMP में उछाल, आज से खुल रहा ये IPO, क्लीनरूम से जुड़ी है कंपनी
शेयर का फंडामेंटल
कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख 559 करोड़ रुपये है. इसका PE Ratio 183.50 है. रिटर्न ऑन इक्विटी 9.78 फीसदी है. वहीं इसका अर्निंग पर शेयर 0.10 है. इसकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी पर कर्ज लगभग कर्ज मुक्त है. शेयर अपने बुक वैल्यू के 20.32 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.
क्या करती है कंपनी?
Bartronics India एक अग्रणी आईटी सेवा और बिजनेस सॉल्यूशन देती है. यह कंपनी भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सूचीबद्ध है. कंपनी ने श्रीलंका में ऑटोमेटिक आइडेंटिफिकेशन और डेटा कैप्चर (AIDC) सॉल्यूशन प्रदान करने के उद्देश्य से श्रीलंका के हेलेस ग्रुप के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.