5,300 पार जाएगा BSE के शेयरों का भाव! ब्रोकरेज ने जताया भरोसा, रखें रडार पर
UBS की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शेयर में अभी भी 35 फीसदी तक का और उछाल आ सकता है. कंपनी का बिजनेस लगातार मजबूत हो रहा है, ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार की उम्मीद है और नए बदलावों से ग्रोथ के और मौके बन सकते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
BSE ltd share price: कैपिटल मार्केट से जुड़ी दिग्गज कंपनी बीएसई लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को शानदार उछाल देखने को मिला. बीते कुछ महीनों में इस शेयर में भारी गिरावट देखी गई है. अब इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है. दरअसल, ब्रोकरेज ने इसके शेयरों के लिए एक पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है. जिसके बाद इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने BSE के शेयरों के लिए कितना टारगेट दिया है.
BSE के शेयरों का हाल
सोमवार को बीएसई लिमिटेड के शेयरों ने 4,054 के इंट्राडे हाई लगाया. जो प्रीवियस क्लोजिंग भाव 3,926.25 रुपये से 3 फीसदी अधिक था. हालांकि बाद में इसमें हल्की मुनाफावसूली देखी गई है. शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 34 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. पिछले एक साल में शेयर ने 94 फीसदी और बीते 5 साल में 3,400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें-इस शेयर में आएगी 20 फीसदी की तेजी, एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी है कंपनी!
क्यों बढ़ा शेयर?
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने बीएसई लिमिटेड को ‘खरीदने’ (BUY) रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 5,350 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह मौजूदा कीमत से 35 फीसदी ज्यादा है.
UBS की रिपोर्ट में क्या बताया गया है?
- ऑप्शंस टर्नओवर में ग्रोथ से बीएसई को फायदा होगा.
- कंपनी के रेवेन्यू और ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद है.
- अगर कॉमन कॉन्ट्रैक्ट नोट को मंजूरी मिलती है, तो स्टॉक में और ज्यादा उछाल आ सकता है. वैल्यूएशन के पुराने पैमाने अब ज्यादा मायने नहीं रखते, क्योंकि बीएसई ने अपना बिजनेस मॉडल पूरी तरह बदल लिया है.
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
- ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड): 29.7 फीसदी
- ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी): 22.31 फीसदी
- कंपनी का मार्केट कैप 53,641 करोड़ रुपये है.
- P/E (प्राइस-टू-अर्निंग्स रेशियो): 56.63 (जो इंडस्ट्री एवरेज 50.4 से अधिक है)
- कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है
- EPS (अर्निंग्स पर शेयर): 69.33 रुपये
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.