ऐसा क्या था कि रिजल्ट के बाद 10 फीसदी टूट गए शेयर, फिर भी ब्रोकरेज ने दिया 2,600 रुपये का टारगेट
22 जनवरी के कारोबार में IndiaMart के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. बीते कल इसने अपना तिमाही रिजल्ट जारी किया जिसके बाद इसके शेयरों में ये गिरावट नजर आ रही है. आइए जानते हैं कि ऐसा रिजल्ट में क्या हुआ जिससे शेयर बुरी तरह से पिटते नजर आ रहे हैं.
Indiamart Intermesh Share Price: बुधवार, 22 जनवरी को Indiamart Intermesh के शेयरों में 10% की भारी गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही कंपनी का शेयर मूल्य 2,065.40 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जो पिछले 25 महीनों का सबसे निचला स्तर है. यह गिरावट कंपनी के दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के कमजोर प्रदर्शन के बाद आई, जिसमें इसकी पेड सब्सक्राइबर बेस में गिरावट देखी गई. आइए इसे विस्तार से जानते हैं.
मोतीलाल ओसवाल ने दिया टागरेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल ने IndiaMart के शेयरों के लिए BUY रेटिंग दी है साथ ही इसका टारगेट प्राइस 2,600 रुपये बताया है. जो मौजूदा भाव से 20 फीसदी से ऊपर है.
दिसंबर तिमाही का प्रदर्शन
IndiaMart का दिसंबर तिमाही (Q3FY25) में कुल आय 354 करोड़ रुपये रहा जो पिछली तिमाही के मुकाबले 1.9 फीसदी अधिक है. नेट प्रॉफिट (PAT) 121 करोड़ रुपये, जो पिछली तिमाही के 135 करोड़ से कम है. EBITDA मार्जिन 39%, जो पिछली तिमाही से 0.3% बेहतर है. इसके अलावा कलेक्शन ग्रोथ साल-दर-साल (YoY) आधार पर 2% की वृद्धि रहा है. साथ ही पेड सब्सक्राइबर्स 4,000 घटकर 2.14 लाख रह गए हैं.
कंपनी का फंडामेंटल
22 जनवरी तक इसका मार्केट कैप 13,786 करोड़ रुपये है. इसका PE Ratio 29.31 है. शेयर का बुक वैल्यू 312.72 रुपये है. शेयर अपने बुक वैल्यू के 7.33 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. वहीं इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 22.94 फीसदी है. कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है.
इसे भी पढ़ें- इस शेयर ने दिया जमकर रिटर्न, इश्यू प्राइस से लगभग 4 गुना हुआ भाव, खबर ऐसी कि बना रिकॉर्ड हाई!
Indiamart Intermesh के शेयरों का प्रदर्शन
आज, बुधवार को Indiamart Intermesh के शेयर ( 11 बजकर 34 मिनट पर ) 2,083 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक हफ्ते में इसमें 7.79 फीसदी की गिरावट देखी गई है. एक साल में काउंटर 19 फीसदी टूटता दिखा है. वहीं 5 साल में 87 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 2,065.40 का लो और 3,198.40 का हाई बनाया है.
डिस्क्लेमर– Money9live.com पर दी गई जानकारी मार्केट विश्लेषकाें के आंकड़ों पर आधारित है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.