इस कंपनी के टूट गए शेयर, 20 फीसदी का लगा लोअर सर्किट, 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

इस शेयर में बीते कारोबारी दिन भारी गिरावट देखी गई. कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगता नजर आया. ये शेयर बीते कुछ दिन से लगातार गिरावट की स्थिति में है. आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.

Jai Corp share price crashed. Image Credit: freepik

Jai Corp के शेयरों में गुरुवार, 2 जनवरी को भारी गिरावट देखी गई. शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 247.90 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका 52 सप्ताह का सबसे निचला स्तर है. यह गिरावट भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ हुई और कंपनी के शेयर लगातार तीसरे दिन नुकसान में रहे. हालांकि इसके विपरीत बाजार में जोरदार तेजी है. आइए आपको इसके गिरावट के पीछे की वजह बताते हैं.

क्या है इस बड़ी गिरावट की वजह

Jai Corp ने घोषणा की कि उसकी सहायक कंपनी अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (UIHPL), जिसमें उसकी 32 फीसदी हिस्सेदारी है, कंपनी ने पूंजी घटाने के प्रस्ताव पर चर्चा और मंजूरी के लिए एक विशेष बैठक (EGM) बुलाई है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयर लगातार तीसरे दिन गिरावट में रहे.

लगातार गिरावट का ट्रेंड

कल, 2 जनवरी के कारोबार जबरदस्त गिरावट देखी गई थी. शेयर 20 फीसदी लुढ़ककर 248.40 रुपये पहुंच गए थे. जो 52 वीक लो है. शेयर में लगातार ही गिरावट देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- रातों-रात GMP में उछाल, आज से खुल रहा ये IPO क्लीनरूम से जुड़ी है कंपनी

पूंजी घटाने का प्रस्ताव

UIHPL की पूंजी घटाने की योजना को उसके शेयरधारकों, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), और अन्य नियामक संस्थाओं की मंजूरी की जरूरत होगी. अगर यह योजना मंजूर होती है और लागू की जाती है, तो Jai Corp को इस प्रक्रिया से लगभग 364 करोड़ रुपये मिल सकते हैं.

हाल के घटनाक्रम

UIHPL की सहायक कंपनी ड्रोनागिरी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (DIPL) ने अपनी 74 फीसदी हिस्सेदारी 1,628.03 करोड़ रुपये में रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेच दी. इस बिक्री के बाद DIPL ने अपनी पूंजी घटाने का प्रस्ताव रखा, जिसमें UIHPL को 1,492.50 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद है.

क्या करती हैं कंपनी?

कंपनी 1985 में स्थापित हुई थी. जो स्टील, प्लास्टिक प्रोसेसिंग और स्पिनिंग यार्न (धागा) बनाने के व्यवसाय में काम करती है. इसके अलावा, यह कंपनी निवेश सलाह देने, जमीन और इमारतों के विकास जैसे कामों में भी सक्रिय है.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.