Q4 रिजल्ट के बाद Nvidia के शेयरों में बिकवाली, 4 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया शेयर

सिलिकॉन वैली की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही की आय में वॉल स्ट्रीट के अनुमानों को पीछे छोड़ दिया, जिसके बाद गुरुवार, 27 फरवरी को Nvidia के शेयर की कीमत में चार प्रतिशत की गिरावट आई.

Nvidia Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Nvidia share price: गुरुवार, 27 फरवरी को Nvidia के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. जबकि कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजों में वॉल स्ट्रीट के अनुमान को पीछे छोड़ दिया. न्यूयॉर्क में बाजार खुलने के बाद एनवीडिया के शेयर में शुरुआत में तेजी आई, लेकिन फिर 4.6 प्रतिशत तक की गिरावट आई. 2023 और 2024 में जबरदस्त बढ़त के बाद, इस साल अब तक शेयर में 2.2 प्रतिशत की गिरावट आई है.

Nvidia Q4 नतीजे

Nvidia के CEO जेनसन हुआंग ने बताया कि उनकी नई Blackwell चिप की मांग जबरदस्त है और इस चिप से कंपनी को चौथी तिमाही में ही करीब 11 अरब डॉलर की कमाई हो चुकी है. पिछले दो सालों में Nvidia ने अपनी कमाई दोगुनी कर ली है, जिससे यह AI सेक्टर में सबसे आगे निकल गई है.

कंपनी की कुल कमाई 78 फीसदी बढ़कर 39.3 अरब डॉलर हो गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 22.1 अरब डॉलर थी. नेट प्रॉफिट भी 80 फीसदी बढ़कर 22.1 अरब डॉलर हो गया, जो कि उम्मीद से ज्यादा था.

Nvidia के अलग-अलग बिजनेस से कमाई:

  • डेटा सेंटर से – 35.6 अरब डॉलर (अनुमान से ज्यादा)
  • गेमिंग से – 2.5 अरब डॉलर(अनुमान से कम)
  • ऑटोमोटिव सेक्टर से – 570 मिलियन डॉलर

निवेशकों के लिए चिंता की बात

हालांकि कंपनी के नतीजे शानदार हैं, लेकिन इसका मार्जिन 73.5 फीसदी से घटकर 71 फीसदी तक जा सकता है, क्योंकि Blackwell चिप का प्रोडक्शन तेजी से बढ़ाया जा रहा है. हालांकि, हेड ऑफ फाइनेंस कोलेट क्रेस ने कहा कि साल के अंत तक मार्जिन फिर से 75 फीसदी के आसपास आ जाएगा.

पिछले महीने एक नई AI कंपनी DeepSeek ने एक ऐसा AI मॉडल पेश किया जो कम संसाधनों में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. इससे AI से जुड़े शेयरों में भारी गिरावट आई थी. जनवरी के अंत में Nvidia के शेयरों में इतनी गिरावट आई कि कंपनी का कुल बाजार मूल्य 589 अरब डॉलर एक ही दिन में साफ हो गया, जो एक रिकॉर्ड है.

Nvidia के शेयर खरीदने का सही मौका है?

Nvidia अभी भी AI इंडस्ट्री का लीडर बना हुआ है और Blackwell चिप को लेकर बाजार में काफी उत्साह है. हालांकि, शेयर बाजार में अभी भी अस्थिरता बनी हुई है. अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा मौका हो सकता है. लेकिन अगर आप कम समय में फायदा कमाने की सोच रहे हैं. तो आपको बाजार की चाल के साथ ग्लोबल सेंटीमेंट को ध्यान में रखना चाहिए.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.

के