स्टील शेयरों में जबरदस्त तेजी, इस शेयर ने तोड़ा रिकार्ड, Fitch Ratings में आई बड़ी बात!

भारतीय स्टील सेक्टर में मौजूदा तेजी कई बड़े कारणों से आई है, जिसमें सरकार की नीतियां, स्टील की बढ़ती कीमतें और ग्लोबल लेवल पर बदलाव शामिल हैं. यदि यह ट्रेंड जारी रहता है, तो JSW Steel, Tata Steel और अन्य स्टील कंपनियों के शेयरों में और मजबूती आ सकती है.

JSW Steel के शेयर क्यों चढ़ रहे है? Image Credit: freepik, jsw steel website

why steel sector stocks rising: भारतीय शेयर बाजार में इस समय मेटल सेक्टर के शेयरों की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है. डोमेस्टिक और ग्लोबल लेवल पर कई पॉजिटिव के वजह के चलते यह सेक्टर निवेशकों के निगाह पर है. हाल ही में अमेरिका ने स्टील और एल्युमिनियम पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था, लेकिन इसका भारतीय स्टील कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. इसके विपरीत, बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिल रही है.

JSW Steel के शेयरों में जबरदस्त उछाल

JSW Steel, जो $24 बिलियन के JSW ग्रुप का प्रमुख कारोबार है, उसके शेयरों में लगातार छठे दिन तेजी देखने को मिली. सोमवार, 24 मार्च को JSW Steel का शेयर 1,072 रुपये के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गये. मार्च महीने में अब तक JSW Steel के शेयरों में 11.55 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है, जो कि जून 2023 के बाद सबसे बड़ा मासिक उछाल है.

स्टील सेक्टर को क्यों मिल रहा है सपोर्ट?

सरकार की पहल

भारत सरकार के DGTR ने डोमेस्टिक स्टील इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए 12 फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव दिया है. यह टैक्स 200 दिनों तक लागू रहेगा और उन चुनिंदा स्टील उत्पादों पर लगेगा, जो भारी मात्रा में विदेश से आयात किए जाते हैं. इससे भारतीय कंपनियों को सीधे लाभ होगा.

इसे भी पढ़ें- रॉकेट के स्पीड से भागे IREDA के शेयर, इस खबर ने भरी जान, 25 मार्च को हो सकता है बड़ा फैसला!

स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी

भारतीय स्टील की कीमतें दिसंबर के निचले स्तर से अब तक 5 फीसदी बढ़ चुकी हैं. इसके अलावा, इस सेफगार्ड ड्यूटी से कीमतों को और मजबूती मिलने की संभावना है, जिससे स्टील कंपनियों के मुनाफे और शेयर के दाम में इजाफा हो सकता है.

भारतीय कंपनियों को मौका

वियतनाम और दक्षिण कोरिया जैसे देशों ने चीनी स्टील पर एंटी-डंपिंग टैरिफ लगाया है. इससे चीन से भारत में स्टील का निर्यात कम हो सकता है और भारतीय कंपनियों को अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाने का मौका मिल सकता है.

Jefferies का अनुमान

अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म Jefferies का मानना है कि आने वाले वर्षों में भारतीय स्टील की कीमतें 51,000-52,500 रुपये प्रति टन तक जा सकती हैं, जो अभी के दामों से 3-6 फीसदी अधिक होगी. यदि स्टील की कीमत 1,000 रुपये प्रति टन बढ़ती है, तो JSW Steel का मुनाफा (EBITDA) 9 फीसदी और प्रति शेयर आय (EPS) 23 फीसदी तक बढ़ सकती है.

Fitch Ratings की रिपोर्ट

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Fitch का कहना है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ का भारतीय स्टील कंपनियों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि भारत की अमेरिका को स्टील निर्यात करने की निर्भरता कम है. हालांकि, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि अमेरिका के बाजार पर निर्भर देशों से स्टील भारत में आने लगा तो देशी स्टील की कीमतों पर दबाव पड़ सकता है. फिर भी, Fitch को उम्मीद है कि 2026 तक भारत में स्टील की मांग 10 फीसदी तक बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.