इन 4 वजहों से गुलजार हुआ बाजार, निवेशकों को हुआ 4 लाख करोड़ का फायदा!

बीते 2 कारोबारी दिन से बाजार में तेजी देखी जा रही है. एक लंबी गिरावट के बाद बाजार फिर से हरे निशान में लौटता दिख रहा है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ है कि बाजार गुलजार होता दिख रहा है.

बाजार में क्यों आई तेजी? Image Credit: TV9 Bharatvarsh

why indian stock market Jump Today: मंगलवार, 18 मार्च को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स ने 800 अंकों तक की छलांग लगाई. इसी के साथ निफ्टी 50 ने 22,700 का स्तर फिर से पार कर लिया. इस तेजी से निवेशकों को एक ही दिन में करीब 4 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ. आइए आपको बाजार में इस तूफानी तेजी के पीछे का कारण बताते हैं.

सोर्स- TradingView

मजबूत कंपनी के शेयरों का सस्ता होना

हाल ही में बाजार में जो गिरावट आई जिस वजह से कई अच्छे और मजबूत कंपनियों के शेयर सस्ते हो गए थे. इस वजह से निवेशकों ने इन शेयरों की खरीदारी शुरू की है. निफ्टी 50 का P/E रेशियो अब 20 के करीब आ गया है, जो तीन महीने के निचले स्तर पर है.

इसे भी पढ़ें- सेंसेक्स 750 अंकों से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 22,700 पार, बैंकिंग और ऑटो शेयर उछले

भारतीय अर्थव्यवस्था के पॉजिटिव साइन

  • GDP ग्रोथ: वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 6.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.
  • इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (Index of Industrial Production): 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी.
  • सरकारी टैक्स कलेक्शन: 16 फीसदी की बढ़ोतरी.
  • महंगाई दर (CPI): 3.6 फीसदी पर आ गई है, जो आरबीआई के लक्ष्य से भी नीचे है.

रुपये में मजबूती

मंगलवार को भारतीय रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 86.71 पर पहुंच गया, जो इसका तीन हफ्तों का हाई है. दूसरी ओर, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.50 के आसपास बना हुआ है और इस साल अब तक इसमें 4.5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद

अब जबकि महंगाई 4 फीसदी के नीचे आ गई है. कयास लगाया जा रहा है कि RBI ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. SBI रिसर्च की रिपोर्ट ‘Ecowrap’ के अनुसार, RBI 2025 में कुल 75 बेसिस पॉइंट तक ब्याज दर घटा सकता है. आरबीआई MPC की अगली बैठक 7-9 अप्रैल को होगी. जिसमें इस पर फैसला लिया जा सकता है. जिस वजह से बाजार को थोड़ी राहत मिली है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.