इन 4 कारणों से बाजार में कोहराम, निवेशकों में मची अफरा-तफरी!
आज भारतीय बाजार में भयंकर बिकवाली देखने को मिल रहा है. आइए आपको इस बड़ी गिरावट के पीछे का कुछ कारण बताते हैं.
बाजार में आज भीषण गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी सेंसेक्स सवा फीसदी से ज्यादा टूटते दिख रहे हैं. दो दिनों की तेजी के बाद बाजार फिर लाल निशान में आ चुके हैं. सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 118 अंक फिसलकर 80,312 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी की 40 अंक गिरकर के साथ 24,435 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 34 शेयरों कमजोरी में वहीं 16 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. लेकिन जैसे ही बाजार सेकेण्ड हाफ में पहुंचा वैसे ही बिकवाली और भी हावी हो गई. सेंसेक्स फिलहाल ( खबर लिखते वक्त तक ) 800 अंक गिरकर 79,582 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 278 अंकों की गिरावट के साथ 24,205 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आइए आपको इस बड़ी गिरावट के पीछे का कारण बताते हैं.
प्रॉफिट बुकिंग
पिछले दो सत्रों में बाजार में तेज़ उछाल के बाद निवेशक ने मुनाफावसूली कर रहे हैं. निफ्टी 50 इंडेक्स ने पिछले दो दिनों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई, जिससे सभी सेक्टर्स में बढ़त देखने को मिली थी.
ट्रंप की नीतियां
विश्लेषकों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत बाजार पर पहले की तुलना में कहीं ज्यादा प्रभाव डाल सकती है. उनकी ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मज़बूती मिल सकती है, लेकिन अगर वे चीनी आयात पर 60 फीसदी और अन्य देशों से आने वाले आयात पर 10-20 फीसदी का टैरिफ लगाते हैं, तो इससे महंगाई बढ़ने की संभावना है.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर निर्णय
राष्ट्रपति चुनावी नतीजों के बाद आज रात आने वाले फेड के फैसले पर नजर रहेगी. अनुमान है कि ब्याज दरें 25 बेसिस प्वॉइंट घट सकती है.
FIIs की बिकवाली
लगातार विदेशी निवेशकों की बिकवाली भी भारतीय बाजार पर दबाव डाल रही है. जिससे बाजार में रिकवरी देखने को नहीं मिल रही है.