इन 4 वजहों से चमका बाजार, सेंसेक्स 1,100 अंक चढ़ा, Sell China, Buy India फैक्टर हावी !
कई पॉजिटिव खबरों के चलते आज शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला है. सेंसेक्स 75,000 के करीब पहुंच गया और निफ्टी ने 22,700 के पार नया स्तर छू लिया. स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखी गई.
Why Stock Market Rising: आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 1100 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई और निफ्टी भी 22,700 के पार निकल गया. बैंक निफ्टी, मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स भी जोरदार तेजी के साथ खुले. शेयर बाजार की यह तेजी सिर्फ कुछ कंपनियों में नहीं, बल्कि पूरे बाजार में दिखाई है. इसके पहले वाले कारोबारी सत्र में बाजार में बिकवाली देखने को मिला था. आइए आपको इस तेजी के पीछे की वजह बताते हैं.
टैरिफ राहत से बाजार का सेंटीमेंट बदला
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर सभी देशों के लिए 90 दिनों के लिए टैरिफ से राहत दी है. भारत पर लगाए गए 26 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया है. इसका मतलब ये है कि भारत से अमेरिका को होने वाले एक्सपोर्ट पर फिलहाल कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगेगा. इससे भारतीय कंपनियों को एक्सपोर्ट में राहत मिलेगी. इस खबर से निवेशकों में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना है.
“Sell China, Buy India” का असर
विदेशी निवेशकों (FIIs) में एक नया ट्रेंड देखा जा रहा है . “Sell China, Buy India”. ट्रंप की घोषणा में चीन को छूट नहीं मिली, जबकि भारत को मिली. जिससे निवेशकों भारत का बाजार ज्यादा सेफ लगता है.
इसे भी पढ़ें- 42 फीसदी तक डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे ये 5 स्टॉक्स, लिस्ट में Dixon, Godrej Properties जैसे नाम शामिल
RBI ने ब्याज दरों में कटौती की
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. इसका सीधा असर यह होगा कि बैंक अब लोन की ब्याज दरें कम कर सकते हैं जिसका ये असर होगा कि इकोनॉमिक एक्टिविटी में तेजी देखने को मिल सकती है. निवेशकों को उम्मीद है कि इससे लिक्विडिटी बनी रहेगी और कंपनियों को सस्ते लोन मिलेंगे.
चौथी तिमाही (Q4FY25) के अच्छे नतीजों की उम्मीद
बाजार में यह भी चर्चा है कि कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे आ सकते हैं. जिस वजह से बाजार का सेंटीमेंट बदला और बाजार में रैली देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.