IndusInd Bank को हो सकता है 1,500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, शेयर में लगा 20 फीसदी का लोअर सर्किट
इस शेयर की लगातार मुश्किलें कम होनेे का नाम नहीं ले रही हैं, बीते एक हफ्ते में शेयर 26 फीकदी से ज्यादा लुढ़क चुका है. इसी के साथ शेयर अपने एक साल के निचले स्तर पर ट्रे़ड कर रहा है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ है कि शेयर में इतनी बड़ी गिरावट देखी जा रही है.

Why Indusind bank is falling: इंडसइंड बैंक के निवेशकों को मंगलवार,11 मार्च को बड़ा झटका लगा, जब बैंक के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट आई और वे 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर 720.35 रुपये पर पहुंच गए. यह गिरावट बैंक के डेरिवेटिव खातों में गड़बड़ी के खुलासे के बाद आई, जिससे बैंक की नेट वर्थ को लगभग 1,500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. शेयर बीते एक महीने में 31 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या है मामला?
इंडसइंड बैंक, जो देश का प्राइवेट बैंक है. बैंक ने जानकारी दी कि दिसंबर 2024 तक उसकी नेट वर्थ में 2.35 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है. यह नुकसान बैंक के डेरिवेटिव ट्रेडिंग में नियमों के उल्लंघन के कारण हुआ है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अप्रैल 2024 से कुछ नए नियम लागू किए थे, जिनका पालन न करने से बैंक को यह नुकसान झेलना पड़ा है. इस नुकसान का अनुमान लगभग 1,580 करोड़ रुपये लगाया गया है, जो दिसंबर 2024 तक बैंक की कुल संपत्ति 65,102 करोड़ रुपये के आधार पर निकाला गया है

बैंक की सफाई
बैंक ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हमने अपनी आंतरिक जांच में पाया है कि इस गड़बड़ी से हमारी नेट वर्थ पर 2.35 फीसदी का असर पड़ेगा. हमने एक प्रतिष्ठित बाहरी एजेंसी को भी इस मामले की स्वतंत्र जांच करने के लिए नियुक्त किया है. उनकी अंतिम रिपोर्ट के बाद हम अपने वित्तीय आंकड़ों में ज़रूरी बदलाव करेंगे. हालांकि, हमारी मुनाफा कमाने की क्षमता और पूंजी की स्थिति मजबूत बनी हुई है, जिससे यह एक बार का नुकसान झेलने में कोई समस्या नहीं होगी.
शेयर बाज़ार में हड़कंप
इस खबर के बाद मंगलवार, सुबह 10 बजकर 7 मिनट बजे तक इंडसइंड बैंक के शेयरों में 20 फीसदी की भारी गिरावट आई और वे 720.35 रुपये पर आकर लोअर सर्किट पर अटक गए. यानी, निवेशक चाहकर भी इससे कम कीमत पर इसे नहीं बेच सकते थे. शेयर बीते एक हफ्ते में 26 फीसदी टूट चुका है. एक साल के रेंज में इसने 720.35 रुपये का लो और 1,576 रुपये का हाई बनाया है.

इंडसइंड बैंक शेयर गिरने की एक वजह ये भी
दरअसल इंडसइंड बैंक के शेयरों के पीछे की गिरावट की प्रमुख वजह आरबीआई के उस फैसले को भी बताया जा रहा है जिसमें आरबीआई ने इंडसइंड बैंक के मौजूदा सीईओ पद पर बैठे हुए सुमंत कथपालिया के कार्यकाल को केवल 1 साल तक के लिए बढ़ाने पर अपनी मंजूरी दी है जबकि इंडसइंड बैंक ने अपने आवेदन में आरबीआई से अपने सीईओ के लिए 3 साल के कार्यकाल की मांग की थी.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

ट्रंप के एक ऐलान से टूटा अमेरिकी बाजार, आज कैसी रहेगी मार्केट की शुरुआत? इस स्टॉक पर सभी की नजर

IndusInd Bank में आई ऐसी गिरावट कि Yes Bank ने भी पछाड़ दिया, टूटते शेयरों ने मचा दी तबाही

IndusInd Bank की आंधी में उड़ गए LIC के 964 करोड़, निवेशकों को झटका
