IRCON के शेयर में 9 फीसदी की तेजी, मेघालय में 1,096 करोड़ का EPC कॉन्ट्रैक्ट मिलने से उछाल

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैैं, जो एक सरकारी कंपनी है. ये शेयर अपने एक साल के हाई से 56 फीसदी तक फिसलकर कारोबार कर रहा है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे मेघालय सरकार के शहरी मामलों के निदेशालय से शिलॉन्ग के नए सचिवालय परिसर के निर्माण के लिए ऑर्डर मिला है. जिसके बाद इसके शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई है.

ircon International. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Why IRCON International share price: 18 मार्च के कारोबार में Ircon International के शेयरों में 9 फीसदी की जोरदार बढ़त देखने को मिली. जिससे कंपनी का शेयर 150.40 प्रति शेयर तक पहुंच गया. इस तेजी का मुख्य कारण कंपनी को मेघालय सरकार से मिला 1,096 करोड़ रुपये का नया EPC कॉन्ट्रैक्ट है. शेयर अपने एक साल के हाई से 56 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.

कंपनी को कौन सा नया प्रोजेक्ट मिला?

IRCON ने सोमवार को अपने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे मेघालय सरकार के शहरी मामलों के निदेशालय से शिलॉन्ग के नए सचिवालय परिसर के निर्माण के लिए ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट Badri Rai and Company (BRC) और IRCON की जॉइंट वेंचर (JV) साझेदारी के तहत पूरा किया जाएगा. इस साझेदारी में BRC की हिस्सेदारी 74 फीसदी और IRCON की हिस्सेदारी 26 फीसदी होगी.

सोर्स-NSE

IRCON के शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहा?

सोर्स- TradingView

इसे भी पढ़ें- इस शेयर में आएगी 20 फीसदी की तेजी, एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी है कंपनी!

कंपनी की वित्तीय हालत

कंपनी के मुनाफे में गिरावट का कारण रेलवे सेक्टर में धीमा खर्च और अन्य प्रोजेक्ट्स में धीमी प्रगति को माना जा रहा है.

IRCON का ऑर्डर बुक

कंपनी की विशेषज्ञता मुख्य रूप से रेलवे और हाइवे निर्माण में है. IRCON ने भारत के 401 प्रोजेक्ट्स के अलावा 25 देशों में 128 प्रोजेक्ट्स भी पूरे किए हैं. कंपनी ने मलेशिया, नेपाल, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, अल्जीरिया, म्यांमार और श्रीलंका जैसे देशों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति मजबूत की है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.