IREDA में 5% की तेजी, खरीदे-बेचें या होल्ड करें, एक्सपर्ट की आई ये सलाह, लाइन में 4,500 करोड़ का QIP !

गिरते बाजार में भी IREDA के शेयरों में 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. इस शेयर ने बीते एक हफ्ते में इसमें 13 फीसदी की गिरावट देखी गई है. हालांकि एक साल में 80 फीसदी की तेजी देखी गई है. आइए आज इस तेजी के पीछे की वजह जानते हैं.

IREDA Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज, सोमवार को बाजार भारी बिकवाली में खुला था. ऐसे बाजार में IREDA के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई. यह बढ़त ऐसे समय में आई है. बीएसई पर IREDA के शेयर 5.51 फीसदी बढ़कर 212.30 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए. हालांकि थोड़े देर बाद इसमें बिकवाली देखी गई. आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.

उछाल की वजह

विश्लेषकों का मानना है कि IREDA के शेयरों में तेजी के दो प्रमुख कारण हैं. पहला, कंपनी के Q3 FY25 के मजबूत नतीजों के बाद दिए गए पॉजिटिव गाइडेंस. दूसरा, 4,500 करोड़ रुपये के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) को लेकर मैनेजमेंट द्वारा टाइमलाइन की जानकारी साझा करना. इन वजह से आज तेजी देखी जा रही है.

QIP से जुड़ी जानकारी

सितंबर 2024 में सरकार ने IREDA को 4,500 करोड़ रुपये की नई इक्विटी जारी करने की मंजूरी दी थी. यह प्रस्ताव डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) द्वारा 18 सितंबर 2024 को स्वीकृत हुआ था.

इस QIP के तहत सरकार IREDA में अपनी 7 फीसदी हिस्सेदारी घटाने की योजना बना रही है.
कंपनी ने कहा कि यह फंडरेज़िंग उसकी पूंजी को मजबूत करेगी और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाएगी.

इसे भी पढ़ें- अनिल अंबानी और बेटे जय का कंपनी पर खत्म होगा दबदबा, जानें अब RPower और RInfra का क्या होगा !

Q3 FY25 के नतीजे

IREDA ने FY25 की तीसरी तिमाही में 425.38 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 335.5 करोड़ रुपये से 27 फीसदी अधिक है.

  • कंपनी की कुल आय: 1,698.45 करोड़ रुपये रही, जो साल-दर-साल (YoY) 35.6 फीसदी की वृद्धि है.
  • नेट इंटरेस्ट इनकम (NII): 622.3 करोड़ रुपये रही, जो YoY 39 फीसदी अधिक है.
  • हालांकि, ऑपरेटिंग मार्जिन 33.72 फीसदी से घटकर 30.42 फीसदी हो गया.

एसेट क्वालिटी में सुधार

कंपनी की ग्रॉस NPA (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स) दिसंबर 2024 तिमाही में 2.68 फीसदी रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 2.90 फीसदी थी.

IREDA के शेयरों का प्रदर्शन

आज, सोमवार के शुरुआती कारोबार में IREDA के शेयरों में 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई थी. हालांकि जब बाजार में बिकवाली का आलम बढ़ा तो इसमें बिकवाली देखी गई. शेयर 1 बजकर 49 मिनट पर 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 200.78 रुपये के भाव पर कोराबर कर रहा था. इसने बीते एक हफ्ते में इसमें 13 फीसदी की गिरावट देखी गई है. हालांकि एक साल में 80 फीसदी की तेजी देखी गई है.

IREDA में निवेशक क्या करें?

IREDA के शेयर पर Finversify की फाउंडर ध्वनि शाह पटेल ने मनी9 लाइव को अपना नजरिया दिया है. उन्होंने इस स्टॉक में बने रहने की सलाह दी है. ध्वनि शाह ने कहा कि ओवरऑल स्टॉक में प्रोस्पेक्टिव ऑन द पॉजिटिव साइड देखने को मिल रहा है. हालांकि, स्टॉक ने फिलहाल अंडर परफॉर्म किया है, लेकिन ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव साइड का है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.