इस वजह से IRFC का हालत बेहाल, निवेशकों के लिए बुरा दौर! जानें कंपनी क्या कर रही प्लान?

बीते कुछ समय से IRFC को लेकर निवेशक काफी परेशान हैं, उन्हे समझ नहीं आ रहा है कि इस शेयर को लेकर क्या करें? इसकी गिरावट की असली वजह क्या है? शेयर अपने एक साल के हाई से 43 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है. आइए आपको इन सारे सवालों का जवाब देते हैं.

IRFC Image Credit: freepik, canva

Indian Railway Finance Corporation (IRFC) के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में शानदार रिटर्न दिए हैं. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. जुलाई 2024 के टॉप से यह शेयर करीब 43 फीसदी गिर चुका है और आगे भी इसमें सुधार के संकेत कम ही नजर आ रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है – कंपनी की ग्रोथ का ठहर जाना.
IRFC रेलवे के लिए फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन है लेकिन अब इसके लोन देने की प्रक्रिया रुक गई है. पिछले 5 तिमाहियों से IRFC ने भारतीय रेलवे को कोई नया लोन नहीं दिया है, जिससे इसका कारोबार प्रभावित हो रहा है. कंपनी इस संकट से उबरने के लिए नए सेक्टर्स में इंवेस्ट कर रही है. इसमें कई चुनौतियां भी हैं. आइए जानते हैं कि IRFC किन दिक्कतों का सामना कर रहा है और निवेशकों को आगे क्या रणनीति अपनानी चाहिए.

IRFC की ग्रोथ क्यों रुक गई?

IRFC पिछले कई सालों तक भारतीय रेलवे के कैपेक्स के लिए प्रमुख फाइनेंशियल सोर्स बना रहा. इसके अलावा पिछले 5 सालों में इसकी AUM 18 फीसदी की दर से बढ़ी. इसे रेलवे से लगातार लीज रेंटल मिलता रहा. जिसके कारण इसकी आय स्थिर होती रही. दरअसल, इसका पूरा कारोबार रेलवे को लोन देने पर आधारित था और चूंकि ये सरकारी गारंटी वाले लोन होते थे, इसलिए यह लो-रिस्क बिजनेस था.

अब समस्या क्या है?

इसे भी पढ़ें- ये PSU पावर स्टॉक फिर चर्चा में, रिन्यूएबल एनर्जी पर बड़ा दांव, IPO लाने की भी तैयारी!

IRFC की नई स्ट्रैटेजी

IRFC के शेयरों का हाल

26 मार्च को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 128.39 रुपये था. शेयर अपने एक साल के हाई से 43 फीसदी फिसल चुका है. पिछले एक महीने में इसमें 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है. पिछले एक साल में शेयर 12 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि 5 साल में इसने 415 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.