इन 5 वजहों से बाजार में भूचाल, 1,000 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स; निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये स्वाहा!
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. गिरावट ऐसी है कि कोई भी सेक्टर इससे अछूता नहीं है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा टूट गया. आइए आपको इस गिरावट के पीछे का कारण बताते हैं.
Why Indian stock market crashed today: 28 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स करीब 1000 अंक गिरकर 73,626 के स्तर तक पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 भी 22,249 के निचले स्तर तक चला गया. बैंक निफ्टी में भी करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जिस वजह से निफ्टी के सभी सेक्टर्स में भारी गिरावट देखा गई है. इसके अलावा सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में गोते लगाते दिख रहे हैं. जिससे निवेशकों के 6 लाख करोड़ से ज्यादा डूब गए. आइए आपको इस बड़ी गिरावट की 5 वजह बताते हैं.
भारतीय बैंकों के कमजोर मुनाफे की खबरें
जानकारों के मुताबिक, खबर है कि भारतीय बैंकों के चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे उम्मीद से कमजोर रह सकते हैं. इससे बाजार में बिकवाली बढ़ गई है. बैंकों के शेयरों का निफ्टी में 30 फीसदी हिस्सा है, इसलिए इनके गिरने से पूरा बाजार नीचे आ गया.
DIIs का फंसा हुआ निवेश
घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) पहले बाजार में गिरावट के दौरान खरीदारी करके बाजार को सहारा देते थे. लेकिन इस बार वे नई खरीदारी करने से बच रहे हैं, जिससे बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- इन 4 शेयरों पर मिल रहा 52 फीसदी तक डिस्काउंट, कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा शानदार!
ट्रंप ने मैक्सिको, कनाडा और चीन पर नया टैक्स लगाने का ऐलान किया
शुक्रवार को एशियाई बाजारों में गिरावट देखी गई क्योंकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह मैक्सिको, कनाडा और चीन से आने वाले सामानों पर टैरिफ लगाएंगे. यह टैरिफ अगले हफ्ते से लागू होगा. जिसका असर ये हुआ कि एशियाई बाजारों में बड़ी बिकवाली देखी गई. जिसके वजह से भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा.
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी
अमेरिका में बॉन्ड पर ब्याज दरें बढ़ने से निवेशक वहां पैसा लगा रहे हैं और भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. जिसका असर बाजार पर साफ- साफ देखा जा रहा है.
विदेशी निवेशकों का भारत से पैसा निकालना
विदेशी निवेशक (FIIs) भारत से पैसा निकालकर चीन जैसे अन्य बाजारों में निवेश कर रहे हैं, जिससे भारतीय बाजार पर दबाव बढ़ रहा है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.