Nvidia के CEO हर दिन बेच रहे 1.4 करोड़ डॉलर के शेयर, क्या ये है Deepseek का इफेक्ट?
Nvidia के CEO Jensen Huang लगातार अपने शेयरों को बेच रहे हैं. ऐसे में निवेशक चिंता में है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि हुआंग हर दिन लगभग 1.4 करोड़ डॉलर के शेयर बेच रहे हैं, जो एक बड़ा आंकड़ा है. सवाल यह भी उठ रहा है कि जब Nvidia के शेयर की कीमत इतनी बढ़ गई है, तब उन्होंने अपने शेयर होल्ड करने की बजाय बेचने का फैसला क्यों किया?
NVIDIA CEO Selling its Shares: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया दिग्गज कंपनियों में से एक Nvidia के सीईओ जेन्सेन हुआंग (Jensen Huang) अपने स्टॉक्स बेचने को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह हर दिन करीब 1.4 करोड़ डॉलर के शेयर बेच रहे हैं. ये एक बड़ा आंकड़ा है और बड़ी कंपनी के सीईओ की गतिविधि है जो निवेशकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. खासतौर पर जब चीन का AI मॉडल Deepseek दुनिया में तहलका मचा रहा है.
ये सवाल इसलिए उठ रहा है कि जब Nvidia के शेयर की कीमत इतनी बढ़ गई है, तब उन्होंने अपने शेयर होल्ड करने की बजाय बेचने का फैसला क्यों किया. फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, कई निवेशक इसे लेकर चिंतित हैं. पांच साल पहले हुआंग की कुल संपत्ति 3.73 अरब डॉलर थी, जो अब 92 अरब डॉलर से अधिक हो गई है. हालांकि, यह इस साल की गर्मियों में 119 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर से गिर चुकी है.
जेन्सेन हुआंग क्यों बेच रहे शेयर
फॉर्च्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, हुआंग यह स्टॉक बिक्री 10b5-1 प्लान के तहत कर रहे हैं. यह एक प्री-प्रोग्राम्ड ट्रेडिंग सिस्टम है, जिसे इनसाइडर ट्रेडिंग से बचने के लिए बनाया गया है.
हालांकि यह प्रक्रिया पूरी तरह से कानूनी है, लेकिन निवेशक सोच रहे हैं कि उन्होंने यह कदम ऐसे समय में क्यों उठाया जब Nvidia के शेयर की कीमत काफी ऊंचाई पर थी और फिर हल्की गिरावट आई.
क्या हुआंग को Nvidia के भविष्य पर भरोसा नहीं है?
सवाल तो उठेगा जब इतनी बड़ी कंपनी का सीईओ अपनी ही कंपनी के शेयर बेचने लगेगा.
रिपोर्ट के अनुसार कॉर्पोरेट गवर्नेंस एक्सपर्ट बताते हैं कि, हुआंग के इस कदम से अच्छा संकेत नहीं मिलता. उनका कहना है कि यह दिखाता है कि कंपनी के स्टॉक ने बहुत तेजी से उछाल मारा और अब मैनेजमेंट इसको लेकर थोड़ा सतर्क हो रहा है.
एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि इस तरह की बिक्री निवेशकों के लिए चिंता का कारण हो सकती है. जब कोई टॉप एग्जीक्यूटिव अपने शेयर बेचता है, तो निवेशकों के मन में सवाल उठते हैं जैसे कि “क्या मुझे भी अपने शेयर बेच देने चाहिए? अगर खुद सीईओ को कंपनी के स्टॉक पर भरोसा नहीं है, तो मुझे क्यों रखना चाहिए?”
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अन्य एक्सपर्ट इस पर कहते हैं कि, “छोटे-छोटे हिस्सों में स्टॉक बेचना बाजार में किसी बड़े उतार-चढ़ाव को रोक सकता है.” उन्होंने आगे कहा कि हुआंग की बिक्री पब्लिक 10b5-1 प्लान के तहत हो रही है, जिससे बाजार को पहले से ही इसकी जानकारी है. इसका मतलब यह हुआ कि हुआंग के इस कदम से Nvidia के शेयर प्राइस पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा.
अब तक कितने शेयर बेच डाले?
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब हुआंग ने अपने शेयर बेचे हों. साल 2023 में उन्होंने 11.7 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे थे, लेकिन साल 2024 में सिर्फ जुलाई में ही उन्होंने 32.3 करोड़ डॉलर के शेयर बेच दिए, जिससे निवेशकों की चिंता और बढ़ गई है.
Nvidia की 2024 की फाइलिंग के अनुसार, हुआंग को इस साल 996,514 डॉलर की सैलरी मिली, साथ ही 2.6 करोड़ डॉलर के स्टॉक अवॉर्ड और 40 लाख डॉलर का परफॉर्मेंस इंसेंटिव मिला है. कुल मिलाकर, हुआंग की सालाना कमाई लगभग 3.4 करोड़ डॉलर है.
इस साल शेयर बेचने से पहले, हुआंग के पास Nvidia के 9.3 करोड़ से ज्यादा शेयर थे, जो कंपनी के कुल शेयरों का 3.79% था.