Suzlon के शेयर में क्यों नहीं आ रहा बंपर उछाल? एक्सपर्ट ने बता दी असली वजह… जानें- क्या है खेल
Suzlon Share: सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने 2023 में जोरदार दौड़ लगाई थी, लेकिन 2024 के खत्म-खत्म होते इसकी रफ्तार पर ऐसा ब्रेक लगा कि निवेशकों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं. आखिर इस शेयर में तेजी क्यों नहीं आ रही है.
Suzlon Share: साल 2023 में एक थीम चली सोलर एनर्जी की और इस थीम के आधार पर सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने जोरदार दौड़ लगाई. शेयर ने 6 रुपये के लेवल से दौड़ लगाई और 86 रुपये पर जाकर रुका. इस बीच निवेशकों ने जमकर इस स्टॉक में निवेश कर रिटर्न बटोरा. साल 2023 में इसने अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया. लेकिन 2024 में शेयर की स्थिति बदल गई और ये करेक्शन मोड में चला गया, जो कि अभी तक जारी है. अपने जोरदार रिटर्न के चलते रिटेल निवेशकों को बीच पॉपुलर हुआ सुजलॉन अब लगातार गिर रहा है. स्टॉक 60 रुपये से नीचे आ गया है. इस स्टॉक पर एक्सपर्ट का क्या कहना है… आइए जान लेते हैं.
क्यों नहीं आ रही बंपर तेजी?
Adlytick स्टॉक मार्केट रिसर्च के आदित्य अरोरा ने सुजलॉन के स्टॉक पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि साल 2023 का यह स्टॉक बेस्ट परफॉर्मर में से एक रह चुका है और 6 रुपये से 84 रुपये तक पहुंचा था. यानी स्टॉक करीब 15 गुना हो चुका है. ऐसे में अब यह टाइम ले रहा है उस तेजी को डाइजेस्ट करने में. स्टॉक में प्राइस करेक्शन देखने को मिल रहा है. इसलिए मेरा मानना है कि शॉर्ट टर्म में कोई लंबी उछाल देखने को नहीं मिल सकती है. स्टॉक कंसोलिडेट करता रहेगा थोड़ा सा टाइम वैल्यएशन को बराबर करने में लेगा. उन्होंने कहा कि स्टॉक में फिलहाल नेगेटिव ट्रिगर नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: 600 करोड़ के IPO का GMP बना रॉकेट, एक लॉट में 70 शेयर, जान लीजिए कितना है प्राइस बैंड
स्टॉक का सपोर्ट जोन
पिछले हफ्ते मंत्रीफिनमार्ट के फाउंडर अरुण मंत्री ने बताया था कि सुजलॉन के स्टॉक 53-54 रुपये के बीच सपोर्ट नजर आ रहा है. अगर इस लेवल से स्टॉक नीचे जाता है, तो इसमें एक बड़ा ब्रेक डाउन देखने को मिल सकता है. इसलिए निवेशक इस बात का खास ध्यान रखें.
स्टॉक पर 52 रुपये के आसपास स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. इस लेवल के नीचे अगर स्टॉक जाता है, तो फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. ऐसे में हमें देखने को मिल रहा है कि स्टॉक ने अपने सपोर्ट लेवल को सुरक्षित रखा है.
शेयरों में तेजी?
पिछले कारोबारी दिन सुजलॉन के शेयर 57.52 रुपये पर ओपन हुए और लगभग दो फीसदी की तेजी के साथ 57.95 रुपये पर क्लोज हुए. सुजलॉन एनर्जी के शेयर का 52 वीक का हाई 86.04 रुपये है और लो 35.50 रुपये है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 30 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.