बीते एक सप्ताह में 25 फीसदी क्यों लुढ़का Pi Coin, ये 4 बड़ी वजहें हैं जिम्मेदार
पिछले कुछ दिनों से Pi Coin की चर्चा जोरों पर है. हालांकि, अब इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले एक सप्ताह में इसकी कीमत में भारी गिरावट आई है और यह 25 फीसदी से अधिक लुढ़क चुका है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इसमें इतनी गिरावट क्यों हो रही है?
Pi Coin Falling: 14 मार्च के बाद से Pi Coin की कीमत में लगातार गिरावट देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत 2.53 फीसदी गिरी है. एक सप्ताह पहले यह 1.54 डॉलर पर था, लेकिन अब यह 1.08 डॉलर पर आ गया है. यानी पिछले सात दिनों में इसकी कीमत में 25.34 फीसदी की गिरावट हुई है. Pi Coin का मार्केट कैप 7.85 बिलियन डॉलर है, जबकि पिछले 24 घंटों में इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 566.28 मिलियन डॉलर रहा है. लेकिन इसकी कीमतों में लगातार गिरावट क्यों आ रही है? आइए जानते हैं.
FOMC बैठक का क्रिप्टो मार्केट पर असर
क्रिप्टो मार्केट में गिरावट के पीछे FOMC (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक एक बड़ा कारण है. दो दिन तक चलने वाली यह बैठक बुधवार को ब्याज दर के फैसले के साथ समाप्त होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं करेगा और इसे 4.50 फीसदी पर बनाए रखेगा.
निवेशक इस पर नजर बनाए हुए हैं कि भविष्य में ब्याज दरों में कटौती के कोई संकेत मिलते हैं या नहीं. अगर फेडरल रिजर्व कटौती के संकेत देता है, तो कीमतों में सुधार देखने को मिल सकता है.
टोकन्स बर्न को लेकर अनिश्चितता
Pi Coin को लेकर यह अटकलें हैं कि इसके टोकन्स बर्न किए जाएंगे या नहीं. अब तक कुछ टोकन्स बर्न हुए हैं, लेकिन कोई बड़ा आधिकारिक बर्न इवेंट नहीं हुआ है. Pi Coin की कुल सप्लाई 100 बिलियन है, जिसमें बाजार में उपलब्ध टोकन्स की संख्या 6.84 बिलियन है.
यह भी पढ़ें: TRUMP Meme Coin में आया भूचाल, 85 फीसदी की गिरावट; जानें आगे क्या रहेगा हाल
Binance लिस्टिंग को लेकर अनिश्चितता
Binance पर Pi Coin की लिस्टिंग को लेकर चल रही अटकलों ने भी इसकी कीमत को प्रभावित किया है. कई निवेशकों को उम्मीद थी कि Binance 14 मार्च को लिस्टिंग की घोषणा करेगा, लेकिन Binance की ओर से कोई पुष्टि नहीं होने के कारण निवेशकों में निराशा फैल गई.
Binance ने 27 फरवरी 2025 को एक कम्युनिटी वोट आयोजित किया था, जिसमें 87.1 फीसदी लोगों ने लिस्टिंग के पक्ष में वोट किया था. हालांकि, आधिकारिक घोषणा न होने के कारण कई निवेशकों ने टोकन्स बेच दिए, जिससे कीमतों में गिरावट आई.
ट्रांसफर में आ रही दिक्कतें
यूजर्स को टोकन्स को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर करने में दिक्कत हो रही है. कई यूजर्स ने माइग्रेशन ग्रेस पीरियड खत्म होने के कारण अपने टोकन्स खो दिए हैं, जिससे निवेशकों में निराशा बढ़ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, देरी के कारण एक यूजर ने 1,427 टोकन्स गंवा दिए, जिससे कई लोगों को अपने टोकन्स बेचने पड़े.