Brokerage Report: क्यों फिसला Zomato, कहां थमेगी गिरावट, कब लौटेगी तेजी? यहां मिलेंगे जवाब

Zomato के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है. मंगलवार को करीब इसमें 5 फीसदी की गिरावट आई. पिछले पांच दिन में इस स्टॉक में 9 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है. जेफरीज ने Zomato के लिए रेटिंग और टार्गेट में बदलाव किया है. जानें अब क्या है टार्गेट?

Zomato पर जहां जेफरीज का भरोसा घटा है, मोर्गन स्टेनली ने भरोसा कायम रखा है. Image Credit: freepik

Zomato के शेयर में मंगलवार को 4.95 फीसदी की गिरावट आई. पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 14.75% की गिरावट आ चुकी है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने जोमैटो की रेटिंग को ‘बाय’ से घटाकर ‘होल्ड’ कर दिया है. इसके साथ ही टार्गेट प्राइस को भी रिवाइज कर 275 रुपये कर दिया है. मंगलवार को जोमैटो 5 फीसदी की गिरावट के साथ 251.75 रुपये पर बंद हुआ.

डिस्काउंट ऑफर पड़ रहे भारी

जेफरीज ने क्विक-कॉमर्स जोमैटो के लिए वित्त वर्ष 26-27 के कंसोलिडेटेड EBITDA में 12% से 15% की कटौती की है. जेफरीज की रिपोर्ट के मुताबिक जोमैटो को क्विक कॉमर्स में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी पर खराब असर पड़ सकता है. इसके अलावा कॉम्पटीशन में टिके रहने के लिए कंपनी को ज्यादा डिस्काउंट ऑफर भी देने पड़ सकते हैं. मोटे तौर पर कंपनी के लिए डिस्काउंट ऑफर भारी पड़ रहे हैं. मिसाल के तौर पर जेप्टो सुपर सेवर के तहत 22% की छूट दी जा रही है. मीडियम टर्म में यह छूट युद्ध कंपनी के प्रॉफिट के लिए बड़ा खतरा बन गया है.

सितंबर में दी थी बाय रेटिंग

जेफरीज ने पिछले साल सितंबर में अपनी एक रिपोर्ट में जोमैटो के लिए बाय रेटिंग दी थी. उस समय एक साल के लिए यानी सितंबर 2025 तक के लिए बेस केस में 335 रुपये का टार्गेट दिया था. लेकिन, अब जेफरीज ने इस टार्गेट को रिवाइज करते हुए 275 रुपये कर दिया है.

मॉर्गन स्टेनली का भरोसा कायम

जेफरीज से अलग रुख अपनाते हुए मॉर्गन स्टेनली ने फिलहाल जोमैटो के लिए 355 रुपये का टार्गेट बरकरार रखा है. हालांकि, इस टार्गेट के साथ ही ओवरवेट रेटिंग भी जारी रखी है. मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के मुताबिक हाई कॉम्पिटीशन के बावजूद FY25-27 के दौरान कंपनी के राजस्व में 33% की वृद्धि की उम्मीद की जा सकती है. मोर्गन स्टेनली जोमैटो के प्रॉफिट के ट्रैक रिकॉर्ड और मंथली एक्टिव यूजर के आधार पर इस पर दांव लगाने के पक्ष में है.

बर्नस्टीन रिसर्च ने टॉप पिक्स में रखा

एक अन्य ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन रिसर्च ने जोमैटो के स्टॉक पर दांव लगाते हुए कहा है कि ई-कॉमर्स के सेक्टर में आने वाले दिनों में क्विक कॉमर्स सेगमेंट इसके अन्य चैनलों से आगे निकल सकता है. खासतौर पर ई-कॉमर्स के साथ ही क्विक कॉमर्स के टियर-2 शहरों में विस्तार का सबसे बड़ा लाभार्थी जोमैटो होगा. बर्नस्टीन रिसर्च ने जोमैटो को ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग के साथ 335 रुपये टार्गेट दिया है. बर्नस्टीन ने जोमैटो को 2025 के लिए अपने टॉप पिक्स में भी शामिल किया है.

डिसक्‍लेमर: मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.