5 साल 2,300 फीसदी का रिटर्न, अब आ रही गिरावट, कुछ दिन पहले हुआ स्टॉक स्प्लिट
22 जनवरी के कारोबार में Jai Balaji Industries के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है. जिसके बाद निवेशक काफी परेशान हैं. इस गिरावट के बाद इसके शेयर अपने एक साल के निचले लेवल तक पहुंच गए हैं. आइए इसके पीछे की गिरावट के कारण का समझते हैं.
Jai Balaji Industries share price: Jai Balaji Industries के शेयर बुधवार, 22 जनवरी 2025 को 3.75 फीसदी गिरकर 145.50 रुपये के स्तर पर आ गए. यह गिरावट कंपनी द्वारा शेयर गिरवी रखने से जुड़ी जानकारी के बाद हुई. इस गिरावट के चलते शेयर अपने 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए. इस शेयर ने बीते 5 साल में 2,700 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. आइए इस पूरी खबर को विस्तार से जानते हैं.
शेयर गिरवी रखने का मामला
कंपनी ने अपने शेयर कैटालिस्ट ट्रस्टीशिप के पास गिरवी रखे हैं, जो लेंडर्स की ओर से सुरक्षा ट्रस्टी के रूप में काम करता है. हाल ही में कंपनी ने अपने शेयरों का 1:5 के अनुपात स्टॉक स्प्लिट किया, जिससे गिरवी रखे गए शेयरों की संख्या पांच गुना बढ़ गई है.
स्टॉक स्प्लिट के बाद
कंपनी ने कैटालिस्ट ट्रस्टीशिप के पास 3,07,82,233 शेयर गिरवी रखे हैं. जो स्प्लिट के बाद अब यह संख्या बढ़कर 15,39,11,165 शेयर हो गई है. हालांकि, कुल शेयरहोल्डिंग का प्रतिशत 16.88 फीसदी पर स्थिर रहा. यह प्रक्रिया 18 जनवरी 2025 को पूरी की गई. दरअसल, कंपनी ने नवंबर 2024 में 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले पांच शेयरों में बांटने की मंजूरी दी थी. इसके लिए 17 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई थी.
इसे भी पढ़ें- Budget 2025: बजट में इन फर्टिलाइजर शेयरों की खुलेगी किस्मत! 1 फरवरी को रखें नजर
प्रमोटर्स ने रखे शेयर गिरवी
कंपनी के प्रमोटर्स ने शेयर गिरवी रखें हैं. जिनमें एन्फील्ड सप्लायर्स, हरी मैनेजमेंट, केडी जगोडिया स्टील इंडस्ट्रीज, जय सालासर बालाजी इंडस्ट्रीज, संजीव जाजोदिया और राजीव जाजोदिया शामिल हैं.
शेयर बाजार पर असर
इस खबर के बाद Jai Balaji Industries के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. शेयर बुधवार को 145.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए, जो कि उनका 52 हफ्तों का निचला स्तर है. वहीं इसका 52 वीक हाई 261.40 रुपये है.
- पिछले छह महीने: शेयर में 10 फीसदी की गिरावट रही .
- पिछले तीन महीने: शेयर में 33 फीसदी की गिरावट रही .
- पिछले एक महीने: शेयर में 20 फीसदी की गिरावट रही .
- पिछले एक साल: शेयर ने कुल 26 फीसदी का गिरावट रही.
- वहीं, 5 साल में 2,700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर– Money9live.com किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.